Edited By suman prajapati, Updated: 12 Mar, 2025 03:14 PM

पुलकित सम्राट इन दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज 'ग्लोरी' को लेकर चर्चा में हैं, जिसकी शूटिंग वह काफी समय से कर रहे हैं। इसी बीच अब एक्टर ने इस सीरीज के पंजाब शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस को दी है। साथ ही...
मुंबई. पुलकित सम्राट इन दिनों अपनी अपकमिंग सीरीज 'ग्लोरी' को लेकर चर्चा में हैं, जिसकी शूटिंग वह काफी समय से कर रहे हैं। इसी बीच अब एक्टर ने इस सीरीज के पंजाब शेड्यूल की शूटिंग पूरी कर ली है। इस बात की जानकारी उन्होंने सोशल मीडिया पर फैंस को दी है। साथ ही यादगार पलों की झलकियां भी शेयर की हैं।
पुलकित ने सोशल मीडिया पर शूटिंग के रैप अप की झलकियां शेयर करते हुए लिखा, ये रहा #ग्लोरी का शानदार शेड्यूल रैप!! यादगार पल, ढेर सारी हंसी-मजाक और एक बेहतरीन टीम जिसने इसे संभव बनाया!! #पंजाब , तुमने बहुत प्यार दिया। यहां की सुबहें बहुत याद आएंगी।
बता दें, फिल्म में पुलकित सम्राट बॉक्सर के किरदार में नजर आएंगे, जिसमें ढलने के लिए उन्होंने कड़ी काफी की है। उन्होंने बॉक्सिंग की कला में निपुणता हासिल करने के लिए कठोर फिजिकल ट्रेनिंग ली है जिससे अपने लुक और अंदाज को वास्तविकता के करीब ला सकें।