ब्लड कैंसर से जूझ रहे फेमस एक्टर शिहान, बोले- किसी से मदद नहीं लूंगा, जरूरत पड़ने पर संपत्ति बेचकर इलाज करवाउंगा

Edited By suman prajapati, Updated: 14 Mar, 2025 04:40 PM

famous actor shihan hussaini suffering from blood cancer

साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर और मार्शल आर्ट कोच शिहान हुसैनी के फैंस के लिए एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है। एक्टर इस समय ब्लड कैंसर से जूझ रहे हैं। शिहान हुसैनी ने अपनी बीमारी का खुलासा खुद ही किया है और बताया कि वह ब्लड कैंसर और अप्लास्टिक...

मुंबई. साउथ सिनेमा के दिग्गज एक्टर और मार्शल आर्ट कोच शिहान हुसैनी के फैंस के लिए एक परेशान कर देने वाली खबर सामने आई है। एक्टर इस समय ब्लड कैंसर से जूझ रहे हैं। शिहान हुसैनी ने अपनी बीमारी का खुलासा खुद ही किया है और बताया कि वह ब्लड कैंसर और अप्लास्टिक एनीमिया से लड़ रहे हैं। इस खबर के सामने आने के बाद उनके फैंस में गहरी चिंता और निराशा का माहौल है। 

 PunjabKesari
पवन कल्याण और थलपति विजय जैसे बड़े सुपरस्टार्स के गुरु के रूप में जाने जाने वाले शिहान हुसैनी ने बताया कि वह हर दिन दो यूनिट खून की आवश्यकता के चलते अपने स्वास्थ्य को लेकर संघर्ष कर रहे हैं।

शिहान हुसैनी ने मीडिया से बातचीत में बताया, "हर दिन संघर्ष होता है, लेकिन मैं अपने पसंदीदा काम से दूर नहीं रह सकता और वह है मार्शल आर्ट और तीरंदाजी।" उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें लगातार खून की जरूरत पड़ती है और वह इस स्थिति से उबरने के लिए अपनी पूरी कोशिश कर रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने अपने प्रशिक्षण केंद्र को बेचने की योजना बनाई है, ताकि उनका इलाज ठीक से हो सके और उनकी देखभाल की जा सके।

 

शिहान ने अपने पुराने छात्र पवन कल्याण (जिन्हें उन्होंने कराटे का प्रशिक्षण दिया था) से इस केंद्र को खरीदने की अपील की है। शिहान हुसैनी ने कहा, "मैंने ही उसका नाम पवन रखा था। अगर यह बात उसके कानों तक पहुंचती है तो मुझे पूरा यकीन है कि वह मेरी मदद करेगा। मैं उसे तब से जानता हूं, जब वह मुझसे प्रशिक्षण लिया करता था। हम दोनों ने मिलकर मार्शल आर्ट को हर जगह फैलाने का सपना देखा था। मुझे उम्मीद है कि वह अब उस सपने को साकार करेगा।"

 

शिहान हुसैनी ने आगे कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें ल्यूकेमिया की बीमारी के बारे में बताया है और इसके तीन मुख्य कारण हो सकते हैं: आनुवंशिक समस्या, वायरस या कोई बड़ा शारीरिक या मानसिक सदमा। लेकिन उन्होंने इसे स्वीकार करते हुए कहा, "मैं इसके खिलाफ पूरी ताकत से लड़ूंगा। मैं लाखों लोगों को कराटे सिखा चुका हूं। मौत से डरने वाले कायर होते हैं, लेकिन हीरो कभी नहीं डरते।"

PunjabKesari

उन्होंने यह भी बताया कि वह किसी से मदद नहीं लेना चाहते हैं, और अगर जरूरत पड़ी, तो वह अपनी संपत्ति बेचकर अपना इलाज कराएंगे। शिहान ने सरकार से अनुरोध भी किया है कि वह इस समय की कठिनाइयों में उनकी मदद के लिए क्राउडफंडिंग कर सकते हैं, लेकिन उन्होंने किसी को मदद के लिए नहीं कहा।

इसके अलावा, शिहान हुसैनी ने अभिनेता से नेता बने थलपति विजय से भी अपील की। दिलचस्प बात यह है कि शिहान ने थलपति विजय को फिल्म 'बद्री' के लिए प्रशिक्षित किया था, जो पवन कल्याण की फिल्म 'थम्मुडु' की आधिकारिक रीमेक थी। शिहान हुसैनी ने विजय से तमिलनाडु में खेल के क्षेत्र में उनके सपनों को पूरा करने में मदद की उम्मीद जताई।


शिहान हुसैनी के काम की बात करें तो उन्होंने अपने करियर की शुरुआत 1986 में फिल्म 'पुन्नाकई मन्नान' से की थी। इसके बाद उन्होंने 'वेलईकरन', 'मूंगिल कोट्टई' और 'उन्नई मोती कुरुमल्ली' जैसी कई चर्चित फिल्मों में अभिनय किया। उन्होंने रजनीकांत अभिनीत हॉलीवुड फिल्म 'ब्लडस्टोन' में भी काम किया था और थलपति विजय की फिल्म 'बद्री' में भी वह नजर आए थे। इसके अलावा, शिहान हुसैनी की हालिया फिल्म 'चेन्नई सिटी गैंगस्टर' थी और उन्होंने 'काथु वकुला रेंदु काधल' में भी अभिनय किया।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!