पहलगाम टेरर अटैक के बाद ये एक्टर पहुंचा कश्मीर, बोला- आना जरूरी है... (देखें तस्वीरें)

Edited By Mehak, Updated: 27 Apr, 2025 06:46 PM

after the pahalgam terror attack this actor reached kashmir

बीते 22 अप्रैल को कश्मीर की पहलगाम घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिसके बाद पूरे देश में गुस्सा और आक्रोश का माहौल था। इस हमले के बाद, कश्मीर से पर्यटकों की भारी भगदड़ मच गई थी, लेकिन अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है।...

बाॅलीवुड तड़का : 22 अप्रैल को कश्मीर की पहलगाम घाटी में हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिसके बाद पूरे देश में गुस्सा और आक्रोश का माहौल था। इस हमले के बाद, कश्मीर से पर्यटकों की भारी भगदड़ मच गई थी, लेकिन अब स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है। ऐसे में बॉलीवुड एक्टर अतुल कुलकर्णी कश्मीर पहुंचे हैं और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर यहां की ताजातरीन तस्वीरें और वीडियो शेयर की हैं।

अतुल कुलकर्णी ने कश्मीर की स्थिति को साझा किया

अतुल कुलकर्णी, जो दिल्ली-6, राजीव गांधी, और कई अन्य फिल्मों में अभिनय कर चुके हैं, ने कश्मीर में अपनी यात्रा के दौरान वहां के हालातों को अपने फैंस के साथ शेयर किया। उन्होंने अपनी यात्रा की तस्वीरें शेयर की, जिनमें एक तस्वीर वह कश्मीर की फ्लाइट में बैठे हुए थे, और दूसरी तस्वीरें कश्मीर की वादियों की दिख रही हैं। इन तस्वीरों के साथ उन्होंने लिखा, 'आना जरूरी है'। अतुल के इस संदेश का मतलब साफ था कि आतंकवादी हमलों से डरकर कश्मीर को छोड़ना सही नहीं है। कश्मीर हमारा है और हमेशा रहेगा। अतुल ने यह संदेश दिया कि हम आतंकवाद के खिलाफ खड़े रहेंगे और कश्मीर के लोग भी इस हमले के विरोध में एकजुट हैं।

PunjabKesari

कश्मीर में बढ़ता विरोध और लोकल लोगों का आक्रोश

अतुल कुलकर्णी की तस्वीरों और वीडियो में कश्मीर के लोकल लोग भी नजर आए, जो आतंकी हमले के विरोध में हाथों में तख्तियां लेकर सड़कों पर मार्च करते हुए दिखे। उनका यह प्रदर्शन कश्मीर में होने वाले आतंकी हमलों के खिलाफ था। कश्मीर में लोग एकजुट होकर यह संदेश दे रहे थे कि आतंकवादियों को कश्मीर से कोई नहीं हटा सकता।

पर्यटकों की वापसी और स्थिति का सामान्य होना

आतंकी हमले के बाद कश्मीर में पर्यटकों में डर का माहौल था, जिसके कारण कई लोग वहां से वापस लौटने लगे थे। एयरपोर्ट पर भारी भीड़ देखने को मिली थी और लोग अपनी घरों को लौट रहे थे। 22 अप्रैल को हुए हमले में आतंकवादियों ने कश्मीर घाटी में घूमने आए पर्यटकों पर हमला किया और धर्म पूछकर उन्हें गोली मारी। इसके बाद पूरे देश में पाकिस्तान और आतंकवादियों के खिलाफ गुस्सा भर गया था। लेकिन अब हालात सामान्य हो रहे हैं और कश्मीर में सरकार ने सुरक्षा के मजबूत कदम उठाए हैं। सेना की भारी तैनाती की गई है, और पर्यटक फिर से कश्मीर जाने की सोच रहे हैं। अतुल कुलकर्णी की यात्रा भी इस बात का प्रतीक है कि लोग अब कश्मीर में फिर से लौट रहे हैं और वहां के हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं।

कश्मीर में स्थिति की ओर देख रहे लोग

अब कश्मीर में स्थिति सामान्य होने की ओर बढ़ रही है, और वहां की सड़कों पर विरोध और समर्थन दोनों का पैमाना बढ़ रहा है। कश्मीर के लोग आतंकवादियों के खिलाफ आवाज उठाकर यह संदेश दे रहे हैं कि कश्मीर उनका है और कोई भी उसे छीन नहीं सकता।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

Gujarat Titans

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!