'चंदू चैंपियन' के लिए कार्तिक आर्यन को मिला 'महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर' अवॉर्ड, एक्टर बोले- ये मेरे और परिवार के लिए गर्व का पल

Edited By suman prajapati, Updated: 20 Mar, 2025 12:11 PM

kartik aaryan got maharashtrian of the year  award for chandu champion

एक्टर कार्तिक आर्यन पिछले साल जून में फिल्म 'चंदू चैंपियन' में नजर आए थे, जहां उनके मुरलीकांत पेटकर के दमदार किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और उनकी एक्टिंग खूब सराहना हुई थी। वहीं, अभ इस फिल्म के लिए कार्तिक को हाल हीमें 'महाराष्ट्रियन ऑफ द...

मुंबई. एक्टर कार्तिक आर्यन पिछले साल जून में फिल्म 'चंदू चैंपियन' में नजर आए थे, जहां उनके मुरलीकांत पेटकर के दमदार किरदार को दर्शकों ने खूब पसंद किया था और उनकी एक्टिंग खूब सराहना हुई थी। वहीं, अभ इस फिल्म के लिए कार्तिक को हाल हीमें 'महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर 2025' अवॉर्ड से नवाजा गया है।

PunjabKesari

मुरलीकांत पेटकर के रोल के जरिए कार्तिक ने महाराष्ट्र के इस अनदेखे हीरो की प्रेरणादायक कहानी को बड़े पर्दे पर उतारा, जिन्होंने भारत के लिए पहला पैरालंपिक गोल्ड मेडल जीता था। कार्तिक की इस भूमिका के प्रति समर्पण, ट्रांसफॉर्मेशन और मेहनत ने न सिर्फ पेटकर की मजबूती और जज्बे को शानदार तरीके से पेश किया, बल्कि उनकी शानदार कहानी को एक बड़े दर्शक वर्ग तक पहुंचाया। इस अवॉर्ड के साथ कार्तिक ने न सिर्फ अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाया, बल्कि महाराष्ट्र के गौरव को भी नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।


अवॉर्ड मिलने के बाद कार्तिक आर्यन ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर 2025 अवॉर्ड पाना मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। ये मेरे और मेरे परिवार के लिए गर्व का पल है। मैं भले ही ग्वालियर से हूं, लेकिन मुंबई मेरी कर्मभूमि है। इस शहर ने मुझे मेरा नाम, शोहरत, घर और आज जो कुछ भी है, सबकुछ दिया है। बचपन से मेरा सपना था कि मैं एक्टर बनूं और मुंबई आऊं, और यही फैसला मेरी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट बन गया। जैसे भगवद गीता में कहा गया है कि इंसान को सिर्फ अपने कर्म पर ध्यान देना चाहिए, फल की चिंता नहीं करनी चाहिए। 'लोकमत महाराष्ट्रियन ऑफ द ईयर' जैसे अवॉर्ड्स इस विश्वास की पुष्टि करते हैं और मैं आगे भी पूरी ईमानदारी और समर्पण के साथ अपने काम में जुटा रहूंगा।
 

इसके अलावा, कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर अवॉर्ड शो के दौरान की अपनी तस्वीरें शेयर कर भी खुशी जाहिर की।

Let's Play Games

Game 1
Game 2
Game 3
Game 4
Game 5
Game 6
Game 7

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!