Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 02 May, 2025 02:09 PM

स्टार स्टडेड WAVES 2025 समिट, जो 1 से 4 मई तक मुंबई के बांद्रा स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में चल रहा है, अब तक बड़ा ही शानदार और यादगार इवेंट रहा है।
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। स्टार स्टडेड WAVES 2025 समिट, जो 1 से 4 मई तक मुंबई के बांद्रा स्थित जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में चल रहा है, अब तक बड़ा ही शानदार और यादगार इवेंट रहा है। इस प्रोग्राम में देश-विदेश की कई जानी-मानी हस्तियां शिरकत कर रही हैं, लेकिन सबसे खास पल तब आया जब बॉलीवुड के फेवरेट हीरो कार्तिक आर्यन और सुपरहिट डायरेक्टर एस.एस. राजामौली आमने-सामने आए।
WAVES 2025 समिट से वायरल एक वीडियो में दिखा कि जब कार्तिक आर्यन पारंपरिक बंदगला-कुर्ता पहनकर मंच पर पहुंचे, तो उन्होंने एस.एस. राजामौली से बड़ी गर्मजोशी से हाथ मिलाया। कार्तिक ने हमेशा की तरह अपनी तहज़ीब दिखाते हुए बाहुबली निर्देशक को स्टेज पर आने के लिए आमंत्रित किया और खुद शालीनता से एक तरफ हट गए ताकि सारी लाइमलाइट उन्हीं पर रहे। तब से ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गया है, जहां फैंस भारतीय सिनेमा की इन दो बड़ी हस्तियों की सादगी और कमाल के अंदाज़ को खूब सराह रहे हैं।
इस मौके पर एस.एस. राजामौली ने भारत की कहानियों की परंपरा पर बात की। उन्होंने कहा कि हमारे देश की भाषाओं और अलग-अलग संस्कृति की वजह से यहां की स्टोरीटेलिंग में एक खास गहराई और रंग होता है। अपने संबोधन में राजामौली ने जोरदार बात कही। उन्होंने कहा कि भारत की जो समृद्ध कहानी कहने की परंपरा है, वैसी किसी और देश में नहीं मिलती। उनके शब्द दर्शकों के साथ गूंज उठे, और इस बात को प्रमुखता से उठाया कि भारतीय कहानियों की ग्लोबल मनोरंजन इंडस्ट्री में बहुत बड़ी क्षमता है।
View this post on Instagram
A post shared by Snehkumar Zala (@snehzala)
इस बीच, कार्तिक आर्यन, जो अपनी बातचीत की क्षमता और देश के चहेते स्टार के रूप में मशहूर हैं, ने शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपनी सच्ची भावनाओं का इज़हार करके फिर से दिल जीत लिया। उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री जी, माफ़ कीजिए, मेरी हार्टबीट बहुत तेज़ चल रही है आपके सामने,” यह कहते ही उन्होंने ऑडियंस को हंसी में डाल दिया और अपने स्टारस्ट्रक पल को सभी से साझा किया। उनकी विनम्रता और सरल स्वभाव ने उन्हें न केवल इंडस्ट्री में बल्कि अपने फैंस के बीच भी एक प्यारी शख्सियत बना दिया है।
वर्क फ्रंट पर, कार्तिक आर्यन की स्टार पावर दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। उनके पास आने वाली फिल्मों की एक शानदार लिस्ट है, जिसमें 'अंटाइटल्ड इंटेन्स म्यूज़िकल स्टोरी' अनुराग बसु के साथ, 'तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी' और 'नागज़िला' जैसी फिल्में शामिल हैं। बॉक्स ऑफिस पर छा जाने वाले और फैंस के दिलों में जगह बनाने वाले कार्तिक आज के समय के सबसे टैलेंटेड और चर्चित स्टार्स में से एक हैं।
फैन्स इस दिल छूने वाले वीडियो के बारे में बात करते नहीं थक रहे हैं, जिसने WAVES 2025 समिट के इर्द-गिर्द हो रही हलचल को और भी बढ़ा दिया है। कार्तिक के फैन्स खुशी से झूम उठे हैं, अपने पसंदीदा स्टार के एक और बेहतरीन और सच्चे पल का जश्न मना रहे हैं।