Edited By suman prajapati, Updated: 02 May, 2025 01:16 PM

वेव समिट 2025 का आगाज हो चुका है। 30 अप्रैल 2025 को मुंबई में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेव समिट 2025 का भव्य उद्घाटन किया, जहां बॉलीवुड से लेकर बिजनेस और इनोवेशन वर्ल्ड के दिग्गज शामिल हुए। इस कार्यक्रम में फिल्म इंडस्ट्री के कई जाने-माने...
मुंबई. वेव समिट 2025 का आगाज हो चुका है। 30 अप्रैल 2025 को मुंबई में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वेव समिट 2025 का भव्य उद्घाटन किया, जहां बॉलीवुड से लेकर बिजनेस और इनोवेशन वर्ल्ड के दिग्गज शामिल हुए। इस कार्यक्रम में फिल्म इंडस्ट्री के कई जाने-माने चेहरों ने अपनी मौजूदगी दर्ज कराई। सोशल मीडिया पर समिट की तस्वीरें लगातार वायरल हो रही हैं। इस समिट में बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक खास पारंपरिक अवतार में नजर आईं, जो सबका दिल जीतती दिखीं। तो आइए डालते हैं एक नजर आलिया के लुक पर...

इस मौके के लिए आलिया भट्ट ने महाराष्ट्रियन स्टाइल की नौवारी साड़ी को चुना, जो भारतीय संस्कृति की सुंदरता और गरिमा को बखूबी दर्शा रही थी।
आलिया ने अपने लुक को बेहद क्लासिक और एलिगेंट अंदाज़ में पूरा किया। उन्होंने बालों का सुंदर सा बन (जुड़ा) बनाया, मेकअप को बेहद सटल रखा और माथे पर एक छोटी सी बिंदी लगाई। इसके साथ ही उन्होंने पारंपरिक कोल्हापुरी चप्पल पहनकर अपने लुक को और भी खास बना दिया।

उनका यह अंदाज़ न सिर्फ समिट में मौजूद लोगों को पसंद आया, बल्कि सोशल मीडिया पर भी जमकर सराहा जा रहा है।

इस लुक की तस्वीरें आलिया भट्ट ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर की हैं, जिन्हें अब तक लाखों फैंस लाइक और शेयर कर चुके हैं।

बता दें, इस समिट में आलिया भट्ट के अलावा हेमा मालिनी, मानुषी छिल्लर, मिथुन चक्रवर्ती, अक्षय कुमार, शाहरुख खान और मिथुन दा जैसे सितारे अपनी अपीयरेंस से लोगों का ध्यान खींचते दिखे।
