Edited By suman prajapati, Updated: 27 Apr, 2025 04:00 PM

मेट गाला 2025 इस साल बेहद खास होने वाला है। अब आप इसके खास होने की वजह जानना चाहेंगे। तो जरूर, हम आपको इसके पीछे की बताएंगे। इस बार मेटा गाला 2025 इसलिए खास रहने वाला है, क्योंकि इस प्रतिष्ठित फैशन इवेंट रेड कार्पेट पर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान...
मुंबई. मेट गाला 2025 इस साल बेहद खास होने वाला है। अब आप इसके खास होने की वजह जानना चाहेंगे। तो जरूर, हम आपको इसके पीछे की बताएंगे। इस बार मेटा गाला 2025 इसलिए खास रहने वाला है, क्योंकि इस प्रतिष्ठित फैशन इवेंट रेड कार्पेट पर बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान पहली बार कदम रखने जा रहे हैं।
शाहरुख खान के मेट गाला डेब्यू की खबर को इंस्टाग्राम पर चर्चित फैशन इनसाइडर पेज डाइट सब्या ने शेयर किया है। यह खास इसलिए भी है क्योंकि यह पहली बार होगा जब कोई भारतीय पुरुष एक्टर मेट गाला के रेड कार्पेट पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराएगा। इस खबर से शाहरुख के फैंस काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
डाइट सब्या ने किंग खान की फोटो शेयर कर कैप्शन में लिखा- "मेट गाला 2025 में अब सिर्फ 8 दिन बचे हैं। एक ऐसा इवेंट जो ग्लैमर, भव्यता और किंग खान के जादू से दुनिया को रौशन कर देगा। उलटी गिनती शुरू हो गई है!" इस पोस्ट शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी ने भी लाइक किया है।

रिपोर्ट्स के अनुसार, 59 वर्षीय शाहरुख खान मेट गाला में भारतीय लक्ज़री फैशन लेबल सब्यसाची द्वारा डिज़ाइन किया गया आउटफिट पहन सकते हैं। अगर यह सच होता है, तो यह एक ऐतिहासिक मोमेंट बन सकता है जिसमें भारतीय सिनेमा और फैशन दोनों का वैश्विक मंच पर मिलन देखने को मिलेगा।
इस साल मेट गाला का आयोजन 5 मई 2025 को न्यूयॉर्क के मेट्रोपॉलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट में होगा।