21 मार्च को पर्दे पर री-रिलीज होगी अनिल कपूर-श्रीदेवी की फिल्म 'लम्हे', इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर एक्टर ने दी जानकारी

Edited By suman prajapati, Updated: 19 Mar, 2025 12:01 PM

anil kapoor sridevi film lamhe will be re released on screen on march 21

सिनेमाघरों में इन दिनों पुरानी फिल्मों के री-रिलीज का काफी ट्रेंड चल रहा है। कुछ सालों पहले रिलीज हुई फिल्म दोबारा पर्दे पर रिकॉर्ड बना रही हैं और दर्शकों का फिर से दिल जीत रही हैं। पिछले दिनों रिलीज हुई सनम तेरी कसम सिनेमा पर खूब छाई रही और इसने...

 मुंबई. सिनेमाघरों में इन दिनों पुरानी फिल्मों के री-रिलीज का काफी ट्रेंड चल रहा है। कुछ सालों पहले रिलीज हुई फिल्म दोबारा पर्दे पर रिकॉर्ड बना रही हैं और दर्शकों का फिर से दिल जीत रही हैं। पिछले दिनों रिलीज हुई 'सनम तेरी कसम' सिनेमा पर खूब छाई रही और इसने रिकॉर्डतोड़ कमाई की। वहीं, अब अनिल कपूर और श्रीदेवी की फिल्म 'लम्हे' फिर से थिएटर पर दस्तक देने जा रही है।  उनकी ये फिल्म 21 मार्च को सिनेमाघरों री-रिलीज होगी।

PunjabKesari


अनिल कपूर ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी में फिल्म लम्हे के थिएटर्स में री-रिलीज होने की खबर शेयर की जिस पर उन्होंने लिखा- "तब भी टाइमलेस थी, अब भी टाइमलेस है! 21 मार्च से बड़े पर्दे पर देखें लम्हे।

PunjabKesari

यश चोपड़ा निर्देशित वर्ष 1991 में प्रदर्शित रोमांटिक ड्रामा फिल्म लम्हे की कहानी वीरेन की है जो पास्ट और प्रेजेंट के बीच फंसा हुआ है और एक अन कन्वेंश्नल लव स्टोरी में उलझा है। इस फिल्म में अनिल कपूर ने वीरेन का रोल बखूबी निभाया था। श्री देवी ने मां और बेटी का डबल रोल निभाया था। उनके साथ फिल्म में वहीदा रहमान और अनुपम खेर भी अहम किरदार निभाते नजर आए। अपने समय में थिएटर पर रिलीज होते ही फिल्म अपनी अनोखी कहानी की वजह से चर्चा का विषय थी। साथ ही फिल्म ने इंडस्ट्री में क्लासिक कल्ट के तौर पर अपनी जगह बनाई। लम्हे अपनी कहानी के साथ साथ अपने एवरग्रीन गानों के लिए भी बहुत मशहूर है। मोरनी बागा मा बोले, कभी मैं कहूं, मेरी बिंदिया तेरी निंदिया जैसे गाने आज भी फैंस के दिल में बसे हैं।
 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!