सलमान खान की फिल्मों का फ्लाॅप होने का क्या है राज? सीनियर एक्टर ने बताई वजह

Edited By Mehak, Updated: 03 May, 2025 04:19 PM

what is the secret behind salman khan s films being flops

बॉलीवुड के सीनियर एक्टर शहजाद खान, जिन्हें फिल्म 'अंदाज़ अपना अपना' में सलमान खान के साथ काम करने के लिए जाना जाता है, उन्होंने हाल ही में सलमान खान की दरियादिली और उनके करियर पर खुलकर बात की। एक बातचीत में शहजाद खान ने सलमान खान को अपना पुराना...

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड के सीनियर एक्टर शहजाद खान, जिन्हें फिल्म 'अंदाज़ अपना अपना' में सलमान खान के साथ काम करने के लिए जाना जाता है, उन्होंने हाल ही में सलमान खान की दरियादिली और उनके करियर पर खुलकर बात की।

सलमान कभी खत्म नहीं हो सकते- शहजाद खान

एक बातचीत में शहजाद खान ने सलमान खान को अपना पुराना दोस्त बताते हुए कहा कि उनकी फिल्मों के फ्लॉप होने का मतलब ये नहीं है कि सलमान का समय खत्म हो गया है। उन्होंने कहा, 'ये सब बेकार की बातें हैं। हां, उनकी कुछ फिल्में नहीं चलीं, लेकिन सलमान कभी खत्म नहीं हो सकते। जब तक ऊपर वाला नहीं बुलाएगा, वो काम करते रहेंगे। उनके जैसा कोई दूसरा नहीं हो सकता। टाइगर जिंदा है और टाइगर जिंदा रहेगा।' शहजाद ने उन लोगों की आलोचना की जो यूट्यूब या सोशल मीडिया पर सलमान के खिलाफ बयान देकर चर्चा में आने की कोशिश करते हैं। उन्होंने कहा कि इन बातों को गंभीरता से लेने की जरूरत नहीं है।

PunjabKesari

सलमान की दरियादिली पर बड़ा बयान

शहजाद खान ने सलमान की अच्छाई और उदारता की भी तारीफ की। उन्होंने बताया कि सलमान अपने कई पुराने दोस्तों को फिल्मों में काम देकर उनकी मदद करते हैं- भले ही फिल्म के लिए जोखिम क्यों न हो। शहजाद ने कहा, 'सलमान ऐसे इंसान हैं जो बिना किसी स्वार्थ के मदद करते हैं। उन्हें बदले में कुछ नहीं चाहिए होता। वो मानते हैं कि सब कुछ ऊपर वाला देता है। एक एक्टर ने उनसे कहा था, भाई, मेरे पास काम नहीं है। सलमान ने कहा, फिल्म कर ले। इस तरह वो दिल से फैसले लेते हैं।'

सलमान खान की हाल की फिल्में

साल 2023 में सलमान खान की दो बड़ी फिल्में रिलीज़ हुईं, पहली 'किसी का भाई किसी की जान'- यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई और करीब ₹184.6 करोड़ की कमाई पर सिमट गई। दूसरी 'टाइगर 3'- इससे बड़ी उम्मीदें थीं, लेकिन यह भी ₹464 करोड़ की कमाई के बाद रुक गई, जो कि फ्रैंचाइज़ी की तुलना में कम थी। साल 2024 में रिलीज़ हुई उनकी फिल्म ‘सिकंदर’ ने भी दर्शकों को उतना आकर्षित नहीं किया और इसकी कमाई भी लगभग ₹184.6 करोड़ रही।

PunjabKesari

आने वाली फिल्में

अब सलमान खान की दो नई फिल्में चर्चा में हैं, एक्शन फिल्म- जिसमें वह संजय दत्त के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे और 'किक 2'- साजिद नाडियाडवाला के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म का इंतजार सलमान के फैंस बेसब्री से कर रहे हैं।

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!