Edited By suman prajapati, Updated: 01 May, 2025 02:16 PM

पहलगाम हमले के बाद से ही पूरे देश में इसका गुस्सा देखने को मिल रहा है। जहां सरकार ने पाकिस्तानियों का भारतीय वीजा रद्द कर दिया और सिंद्धू जल संधि निलंबित कर दी, वहीं पाकिस्तानी कलाकारों और इंडस्ट्री को भी इस हमले के बाद भारत सरकार का विरोध...
मुंबई. पहलगाम हमले के बाद से ही पूरे देश में इसका गुस्सा देखने को मिल रहा है। जहां सरकार ने पाकिस्तानियों का भारतीय वीजा रद्द कर दिया और सिंद्धू जल संधि निलंबित कर दी, वहीं पाकिस्तानी कलाकारों और इंडस्ट्री को भी इस हमले के बाद भारत सरकार का विरोध झेलना पड़ रहा है। इसी बीच, मशहूर सेलिब्रिटी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने भी अब पाकिस्तानी कलाकारों के खिलाफ बड़ा कदम उठाया है।
दरअसल, हाल ही में पाकिस्तानी एक्टर्स के इंस्टाग्राम अकाउंट को भारत में बैन कर दिया है। इस फैसले के बाद अब मनीष मल्होत्रा ने पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान और हानिया आमिर के पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम से हटा दिया है। जी हां, मनीष ने दोनों एक्ट्रेसेस की पोस्ट को डिलीट कर दिया है।
डिजाइनर के इस बड़े फैसले के बाद उनकी खूब चर्चा हो रही है। एक यूजर ने उनके इस कदम पर रिएक्ट करते हुए लिखा- इतनी बेइज्जती। दूसरे ने कहा कि बहुत बढ़िया किया। तीसरे यूजर ने कहा कि हानिया ये डिजर्व करती थी।
गौरतलब है कि हिंदुस्तान ने पाकिस्तान स्टार्स हानिया आमिर, माहिरा खान, अली जफर, बिलाल अब्बास जैसे तमाम स्टार्स को बैन कर दिया है।