Kap's Cafe पर हुए हमले के करीब 1 महीने बाद कपिल शर्मा में तोड़ी चुप्पी, कहा- 'हम सब मिलकर हिंसा के खिलाफ लड़ सकते हैं'

Edited By suman prajapati, Updated: 04 Aug, 2025 01:54 PM

after the attack on kap s cafe kapil sharma broke his silence

भारत के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने हाल ही में कनाडा में नया बिजनेस शुरू किया था। उन्होंने वहां 10 जुलाई को एक कैफे खोला, जिस  पर कुछ ही दिन बाद ही अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया था। हालांकि अब इस घटना को करीब एक महीना पूरा होने जा रहा है।...

मुंबई. भारत के मशहूर कॉमेडियन और एक्टर कपिल शर्मा ने हाल ही में कनाडा में नया बिजनेस शुरू किया था। उन्होंने वहां 10 जुलाई को एक कैफे खोला, जिस  पर कुछ ही दिन बाद ही अज्ञात लोगों ने हमला कर दिया था। हालांकि अब इस घटना को करीब एक महीना पूरा होने जा रहा है। इसी बीच कपिल शर्मा ने अब इस मामले पर अपनी प्रतिक्रिया दी है और एक वीडियो शेयर कर अपने फैंस व सपोर्टर्स को धन्यवाद कहा है।

कैफे पर हमले के बाद कपिल का पहला रिएक्शन
कपिल शर्मा ने हाल ही में अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ के साथ एक वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसमें उनका कनाडा स्थित कैफे फिर से ग्राहकों से गुलजार नजर आ रहा है। वीडियो में लोग वहां बैठकर अपनी खाना एन्जॉय कर रहे हैं और माहौल पूरी तरह शांत और खुशनुमा दिख रहा है।

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kapil Sharma (@kapilsharma)

इस वीडियो के कैप्शन में कपिल ने लिखा: "थैंक्यू मेयर ब्रेंडा और सभी पुलिस अधिकारियों का, जिन्होंने हमारे कैफे में आकर अपना समर्थन और प्यार दिखाया। हम सब मिलकर हिंसा के खिलाफ लड़ सकते हैं। आप सभी के सहयोग के लिए हम दिल से आभारी हैं।"

फैंस और सेलेब्स ने किया समर्थन
कपिल शर्मा के इस पोस्ट को फैंस और इंडस्ट्री के दोस्तों का तगड़ा रिस्पॉन्स मिला। एक्टर बिंदु दारा सिंह ने कमेंट करते हुए लिखा, "हम जल्द ही आएंगे।"

 


हमले की पूरी घटना- क्या हुआ था?
कैफे खुलने के कुछ ही दिनों बाद, कुछ अज्ञात लोगों ने कपिल के कैफे पर फायरिंग कर दी थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसमें दिखा कि हमलावर बिना किसी चेतावनी के कैफे पर गोलियां चला रहे हैं। यह घटना न केवल कपिल के लिए, बल्कि उनके फैंस और परिवार के लिए भी काफी चिंता का विषय बन गई थी।

हालांकि अब स्थिति नियंत्रण में है और स्थानीय प्रशासन की सुरक्षा के बीच कैफे फिर से सामान्य रूप से संचालित हो रहा है।

 
वर्कफ्रंट पर कपिल शर्मा
जहां एक ओर कनाडा में कपिल शर्मा का कैफे चर्चा में है, वहीं दूसरी ओर कॉमेडियन टेलीविजन शो ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शर्मा शो’ को लेकर भी सुर्खियों में हैं। इस शो में हाल ही में परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा जैसे मेहमान नजर आए थे। शो को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!