'कितने लोग मर जाते हैं...', फिल्म इंडस्ट्री में बोटॉक्स के बढ़ते चलन को लेकर इस एक्ट्रेस का फूटा गुस्सा

Edited By Mehak, Updated: 22 Mar, 2025 01:17 PM

his actress got angry over the increasing trend of botox

बॉलीवुड एक्ट्रेस संदीपा धर ने हाल ही में बोटॉक्स और सर्जरी के बढ़ते चलन पर अपनी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने उन सेलेब्स की आलोचना की, जो बोटॉक्स और सर्जरी को सामान्य बना रहे हैं, और कहा कि इससे सेलेब्स अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं। आजकल कई नई...

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्ट्रेस संदीपा धर ने हाल ही में बोटॉक्स और सर्जरी के बढ़ते चलन पर अपनी चिंता व्यक्त की है। उन्होंने उन सेलेब्स की आलोचना की, जो बोटॉक्स और सर्जरी को सामान्य बना रहे हैं, और कहा कि इससे सेलेब्स अपनी जान को खतरे में डाल रहे हैं।

संदीपा ने सर्जरी के बढ़ते चलन पर जताई चिंता

आजकल कई नई एक्ट्रेस बोटॉक्स सर्जरी और फिलर्स का इस्तेमाल कर रही हैं, लेकिन संदीपा धर का कहना है कि यह उनका निजी सौंदर्य नहीं, बल्कि एक खतरनाक ट्रेंड बनता जा रहा है। एक बातचीत के दौरान, संदीपा ने कहा कि शोबिज इंडस्ट्री में बोटॉक्स और सर्जरी का बढ़ता चलन उम्र बढ़ने के डर को और बढ़ावा दे रहा है।

PunjabKesari

संदीपा ने कहा, 'इंडस्ट्री में यह महसूस कराया जाता है कि बुढ़ापे को एक समस्या मानो। एक महिला के रूप में, मुझे यह समझ में नहीं आता कि क्यों हमें यह बताया जाता है कि एक एक्ट्रेस की शेल्फ लाइफ होती है। यह एक विजुअल मीडियम है और हमसे हमेशा एक खास तरीके से दिखने की उम्मीद की जाती है। जैसे-जैसे आप बड़े होते हैं, आप चेहरे पर झुर्रियां देखना शुरू करते हैं और यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है, लेकिन इंडस्ट्री इसे गलत तरीके से पेश करती है।'

उम्र बढ़ने को लेकर एक्ट्रेसे में डर

संदीपा ने आगे कहा, 'जैसे-जैसे मैं बड़ी हो रही हूं, मुझे एहसास हो रहा है कि मेरे चेहरे की हर रेखा में एक कहानी है जो मेरे किरदार को और निखारेगी। मुझे 21 साल की लड़की की तरह दिखने के लिए इंजेक्शन और सर्जरी की जरूरत नहीं है। मैं 21 साल की नहीं हूं, और मुझे दुख होता है जब लोग इसे सामान्य बनाने की कोशिश करते हैं। हाल ही में मैंने एक एक्ट्रेस का इंटरव्यू देखा, जिसमें उसने कहा था कि उसने दो-तीन चीजें करवाई हैं, लेकिन मुझे लगता है कि यह कोई सामान्य बात नहीं होनी चाहिए।'

PunjabKesari

सर्जरी को लेकर संदीपा का बड़ा बयान

संदीपा ने बोटॉक्स और सर्जरी के खतरों पर बात करते हुए कहा, 'बोटॉक्स एक बड़ी बात है। मैं समझती हूं कि कुछ लोग इसे सामान्य बना रहे हैं, लेकिन यह एक सर्जरी है और इसके साथ जोखिम जुड़ा हुआ है। मैं जानती हूं कि बहुत सारी युवा लड़कियां पैसों के लिए ये सर्जरी करवाती हैं। लेकिन आपको यह समझना होगा कि कितने लोग ऑपरेशन टेबल पर मर जाते हैं। यह बहुत ही खतरनाक हो सकता है।'

सर्जरी तभी करवानी चाहिए जब जान को हो खतरा

संदीपा ने यह भी कहा कि सर्जरी तभी करवानी चाहिए जब जीवन के लिए खतरा हो। 'आपको तब तक सर्जरी नहीं करवानी चाहिए जब तक कि यह आपके जीवन के लिए जरूरी न हो। अगर सर्जरी आपके जीवन के लिए खतरे की वजह से हो, तब ही आपको इसे करवाना चाहिए।'

PunjabKesari

संदीपा धर का यह बयान बोटॉक्स और सर्जरी के बढ़ते ट्रेंड पर सवाल उठाने के साथ-साथ इंडस्ट्री में उम्र और सुंदरता को लेकर दबाव को लेकर एक जरूरी चर्चा को जन्म देता है।

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!