Edited By Mehak, Updated: 07 May, 2025 04:28 PM

भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकियों के ठिकानों पर सटीक एयर स्ट्राइक की। इस कार्रवाई के बाद अब पाकिस्तान में खलबली मच गई है। वहीं, कुछ पाकिस्तानी फिल्म और टीवी कलाकार भारत की इस...
बाॅलीवुड तड़का : भारत ने पहलगाम आतंकी हमले का करारा जवाब देते हुए ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके में स्थित आतंकियों के ठिकानों पर सटीक एयर स्ट्राइक की। इस कार्रवाई के बाद अब पाकिस्तान में खलबली मच गई है। वहीं, कुछ पाकिस्तानी फिल्म और टीवी कलाकार भारत की इस कार्रवाई की आलोचना करने लगे हैं, जिस पर खुद पाकिस्तान की जानी-मानी एक्ट्रेस नादिया खान ने सवाल खड़े किए हैं।
नादिया खान का बयान- बेशर्म हो तुम लोग
पाक एक्ट्रेस नादिया खान ने अपने देश के कलाकारों की चुप्पी पर नाराज़गी जताई है। उन्होंने कहा कि जब पहलगाम में निर्दोष लोगों की जान गई थी, तब पाकिस्तान के ज़्यादातर कलाकार चुप रहे। नादिया ने ऐसे लोगों को 'बेशर्म' कहा है जो केवल अपने फायदे के लिए मुद्दों पर चुप्पी साधे रहते हैं।
भारत के बैन से भी नाराज़ दिखीं नादिया
नादिया खान इससे पहले भी भारत द्वारा पाकिस्तानी कलाकारों और टीवी ड्रामों पर लगाए गए बैन को लेकर प्रतिक्रिया दे चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि भारत ने अब हमारे टीवी सीरियल्स और कलाकारों को बैन कर दिया है, क्योंकि उन्हें हमारे कंटेंट से तकलीफ है।
पाक सितारों की बौखलाहट
'ऑपरेशन सिंदूर' के सफल होने के बाद पाकिस्तान के कई जाने-माने सितारे सोशल मीडिया पर भारत के खिलाफ बयान दे रहे हैं। हालांकि जब पहलगाम में आतंकी हमला हुआ और मासूमों की जान गई, तब यही सितारे पूरी तरह से खामोश थे।
क्या हुआ था पहलगाम में?
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम इलाके में आतंकवादियों ने एक भयावह हमला किया था। इसमें 28 मासूम लोगों की जान चली गई थी। इस घटना के बाद पूरे भारत में गुस्सा भड़क उठा था। इसी हमले का बदला लेने के लिए भारत ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और आतंक के अड्डों को खत्म किया।