आतंकवादी हमले के बाद 'फौजी' में प्रभास की हीरोइन का विरोध,एक्ट्रेस बोलीं- मेरा पाक मिलिट्री से कोई कनेक्शन नहीं

Edited By Smita Sharma, Updated: 24 Apr, 2025 03:00 PM

prabhas fauji co star clarifies her family have no connection pakistan military

पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी एक्टर्स और उनकी फिल्मों का विरोध होने लगा है। फवाद खान की 'अबीर गुलाल' को बैन करने की मांग उठ ही रही है। वहीं अब सरकार ने इसे लेकर बड़ा फैसला लिया है। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि...

मुंबई: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी एक्टर्स और उनकी फिल्मों का विरोध होने लगा है। फवाद खान की 'अबीर गुलाल' को बैन करने की मांग उठ ही रही है। वहीं अब सरकार ने इसे लेकर बड़ा फैसला लिया है। 

PunjabKesari


सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के सूत्रों का कहना है कि पाकिस्तानी अभिनेता  फवाद खान की 'अबीर गुलाल' भारत में रिलीज नहीं होगी। इन सबके बीच प्रभास की 'फौजी' का भी विरोध शुरू हो गया है। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इस फिल्म की लीड एक्ट्रेस इमान इस्माइल के पिता पाकिस्तान मिलिट्री में अफसर है।अब ऐसी खबरों पर अमान ने चुप्पी तोड़ी है और कहा है कि ये महज अफवाह है। उनका और उनके परिवार का पाकिस्तान की मिलिट्री से कोई लेना देना नहीं है।

PunjabKesari

इमान इस्माइल ने इंस्टाग्राम पर किए एक पोस्ट में पहले तो पहलगाम हमले की निंदा की है। उसके बाद बताया है कि पाकिस्तान से उनकी फैमिली का कोई-रिश्ता नाता नहीं है। उन्होंने लिखा-'मेरे और मेरे परिवार का पाकिस्तानी सेना से कोई संबंध नहीं है। ऑनलाइन ट्रोल्स ऐसी गलत खबरें मेरे परिवार खिलाफ फैला रहे हैं।इन खबरों में कोई सच्चाई नहीं है।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Imanvi (@imanvi1013)

इमान ने आगे लिखा- 'मैं प्राउड इंडियन-अमेरिकी हूं। मुझे हिंदी सहित तमिल, तेलुगू, गुजराती और अंग्रेजी भाषा आती है. मैं लॉस एंजेलिस में पैदा हुई. मैं अमेरिकी नागरिक हूं, अमेरिका में जन्मीं और पहली पीढ़ी की प्रवासी हूं. मेरी पढ़ाई लिखाई यूएसए में ही हुई। मैंने एक्टिंग, कोरियोग्राफी और डांसिंग की ट्रेनिंग ली है। इसके बाद मैंने इंडियन फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा।'  
 

PunjabKesari

बता दें कि 'फौजी' एक पीरियड ड्रामा फिल्म है जिसमें प्रभास एक सैनिक की भूमिका में नजर आएंगे। इसके निर्देशन हनु राघवपुडी कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म में प्रभास के अलावा बॉलीवुड एक्टर मिथुन चक्रवर्ती भी हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

Rajasthan Royals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!