पाक एक्ट्रेस माहिरा खान संग बद्तमीजी, प्रमोशन के दौरान भीड़ ने घेरा, आतंकी हमले के बाद बॉलीवुड में हुई थीं बैन

Edited By suman prajapati, Updated: 27 May, 2025 02:06 PM

pakistani actress mahira khan misbehaved in crowd during promotion

सुपरस्टार शाहरुख खान संग फिल्म 'रईस' में काम कर चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की इंडिया में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। हालांकि पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम अकाउंट को देश में बैन कर दिया गया, जिसके कारण अब उनका यह अकाउंट विजिबल...

मुंबई. सुपरस्टार शाहरुख खान संग फिल्म 'रईस' में काम कर चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की इंडिया में तगड़ी फैन फॉलोइंग है। हालांकि पहलगाम आतंकी हमले के बाद एक्ट्रेस के इंस्टाग्राम अकाउंट को देश में बैन कर दिया गया, जिसके कारण अब उनका यह अकाउंट विजिबल नही है। इसी बीच एक्ट्रेस को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल, माहिरा संग संग भीड़ में बद्तमीजी हुई, जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर सामने आया है।
  

 

दरअसल, माहिरा खान अपकमिंग पाकिस्तानी फिल्म लव गुरु का प्रमोशन करन लंदन गई थीं। इस दौरान उनके साथ फिल्म के लीड हीरो हुमायूं सईद भी मौजूद थे। लंदन में इलफोर्ड के इंडो-पाक सुपरमार्केट में आयोजित इवेंट में जब माहिरा खान और हुमायूं सईद को फैंस ने देखा तो वहां भगदड़ मच गई। भीड़ इतनी जबरदस्त थी कि सिक्योरिटी सेटअप भी टूट गया था। सामने आए वीडियो में माहिरा बड़ी मशक्कत से भीड़ से निकलने की कोशिश करती नजर आ रही हैं। वहीं, हुमायूं भी उन्हें भीड़ से निकालने की पूरी कोशिश कर रहे हैं। इस दौरान उनका गुस्सा भी फूट पड़ा। रिपोर्ट्स की मानें तो एक्ट्रेस के साथ बद्तमीजी भी हुई।

पहलगाम आतंकी हमले के बाद बॉलीवुड में हुईं बैन

पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तानी सेलिब्रिटीज को बॉलीवुड में बैन कर दिया गया था। सिर्फ माहिरा नहीं, इस लिस्ट में कई पाक सेलेब्स के नाम शामिल हैं। आतंकी हमले के बाद जब माहिरा ने ऑपरेशन सिंदूर की निंदा की थी, तब उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया गया। 


Related Story

Trending Topics

IPL
Punjab Kings

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!