Edited By Mehak, Updated: 06 May, 2025 12:12 PM

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत के मशहूर लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा कि अब भारत को चुप नहीं रहना चाहिए और कड़ा जवाब देना चाहिए। जावेद अख्तर के इस बयान के बाद पाकिस्तान...
बाॅलीवुड तड़का : जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले को लेकर भारत के मशहूर लेखक और गीतकार जावेद अख्तर ने पाकिस्तान को सख्त चेतावनी दी थी। उन्होंने कहा कि अब भारत को चुप नहीं रहना चाहिए और कड़ा जवाब देना चाहिए। जावेद अख्तर के इस बयान के बाद पाकिस्तान की मशहूर अभिनेत्री बुशरा अंसारी भड़क उठीं और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना गुस्सा जाहिर किया।
बुशरा अंसारी ने जताया गुस्सा
बुशरा अंसारी ने जावेद अख्तर का नाम लिए बिना उनकी तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा, 'मरने में आपके दो घंटे रह गए हैं और बोलने बंद नहीं कर रहें, थोड़ी हया करो... ऐसी फिजूल बातें कर रहे हो।' उन्होंने आरोप लगाया कि जावेद अख्तर सिर्फ बोलने का बहाना ढूंढते हैं और हर मुद्दे पर बिना सोचे समझे बयान देते हैं। बुशरा ने यह भी कहा कि पाकिस्तान में एक लेखक को कोई मकान किराए पर नहीं देता था, इसलिए वो भारत चला गया और अब खुद को बड़ा बुद्धिजीवी समझता है।
नसीरुद्दीन शाह का दिया उदाहरण
बुशरा अंसारी ने नसीरुद्दीन शाह का उदाहरण देते हुए कहा, 'देखो, नसीरुद्दीन शाह कितने सीनियर एक्टर हैं, लेकिन उन्होंने कभी इस मुद्दे पर कोई बकवास नहीं की।' उन्होंने सुझाव दिया कि हर इंसान को अपनी बात भीतर तक ही रखना चाहिए, और ऐसे भड़काऊ बयान नहीं देने चाहिए जो माहौल को और खराब करें।
एक्ट्रेस ने भारत की जनता को बताया अच्छा
बुशरा अंसारी ने आगे कहा कि उन्हें भारत की आम जनता से कोई शिकायत नहीं है। उन्होंने दावा किया कि भारतीय लोग अच्छे हैं, लेकिन उन्हें नेता और कुछ मशहूर चेहरे भड़का रहे हैं। अपनी एक यात्रा का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि कुछ भारतीय लड़कियों से मुलाकात के दौरान उन्हें बहुत प्यार मिला।
क्या कहा था जावेद अख्तर ने?
जावेद अख्तर ने एक इवेंट में बोलते हुए कहा था, 'अब पाकिस्तान को सबक सिखाने का वक्त आ गया है। कुछ पटाखे बॉर्डर पर छोड़ देने से कुछ नहीं होगा। पाकिस्तान के फौजी प्रमुख जैसे लोगों को मुंहतोड़ जवाब मिलना चाहिए।' उन्होंने ये भी कहा कि अब वक्त 'आर या पार' की स्थिति का है, और भारत सरकार को तुरंत ठोस कार्रवाई करनी चाहिए। यह विवाद सोशल मीडिया पर तेजी से फैल गया है और दोनों देशों से लोगों की मिश्रित प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।