कोच्चि में ड्रग्स केस में मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के कई नाम शामिल, मशहूर रैपर हाइब्रिड गांजे के साथ हुए गिरफ्तार

Edited By suman prajapati, Updated: 29 Apr, 2025 08:20 AM

famous rapper vedan arrested with hybrid marijuana

केरल पुलिस की एक्साइज विभाग और स्थानीय पुलिस टीम ने कोच्चि में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई चर्चित नामों को अपनी हिरासत में लिया है। उन पर नशीले पदार्थ रखने और सेवन करने के आरोप है। इसी बीच, रैपर वेदान की मुश्किलें...

मुंबई. केरल पुलिस की एक्साइज विभाग और स्थानीय पुलिस टीम ने कोच्चि में एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मलयालम फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े कई चर्चित नामों को अपनी हिरासत में लिया है। उन पर नशीले पदार्थ रखने और सेवन करने के आरोप है। इसी बीच, रैपर वेदान की मुश्किलें बढ़ गई हैं क्योंकि उनके फ्लैट से गांजा बरामद हुआ है। यह छापेमारी रविवार रात और सोमवार सुबह के बीच हुई।

फिल्म निर्देशक खालिद रहमान और अशरफ हमजा गिरफ्तार
केरल की एंटी-नारकोटिक्स टीम ने फिल्म निर्देशक खालिद रहमान, अशरफ हमजा और उनके करीबी सहयोगी शालिफ मोहम्मद को हाइब्रिड गांजा रखने के आरोप में गिरफ्तार किया। तीनों को कोच्चि में स्थित एक अपार्टमेंट में छापेमारी के दौरान पकड़ा गया। पुलिस का कहना है कि यह गिरफ्तारी गुप्त सूचना के आधार पर की गई और छापे के दौरान प्रतिबंधित पदार्थ जब्त किए गए।


रैपर वेदान उर्फ हिरनदास मुरली के फ्लैट से गांजा बरामद
वहीं, त्रिशूर के रैपर वेदान, जिन्हें असली नाम हिरनदास मुरली के नाम से भी जाना जाता है, को भी सोमवार को गिरफ्तार किया गया। पुलिस कोच्चि के व्हाइट हिल अपार्टमेंट में सुबह करीब 10 बजे पहुंची, जहां 9 लोगों का एक समूह मौजूद था। छानबीन के दौरान फ्लैट से करीब छह ग्राम गांजा जब्त किया गया, साथ ही 1.5 लाख रुपए नकद भी बरामद हुए।

पुलिस सूत्रों के मुताबिक, वेदान ने पूछताछ में यह स्वीकार किया कि उन्होंने गांजा का सेवन किया था और यह भी बताया कि यह उन्हें कहां से प्राप्त हुआ। पुलिस अभी इस पूरे नेटवर्क की जांच कर रही है और सभी संदिग्धों से पूछताछ जारी है। मामले में जल्द ही NDPS (Narcotic Drugs and Psychotropic Substances) अधिनियम के अंतर्गत केस दर्ज किए जाने की संभावना है।

वेदान का करियर  
वेदान, एक उभरते हुए रैपर हैं जो अपने सामाजिक मुद्दों पर आधारित रैप्स के लिए पहचाने जाते हैं। उनका ट्रैक "Voice of the Voiceless" रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इसके बाद उन्होंने मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और हाल ही में आई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘मंजुम्मेल बॉयज’ के प्रचार गीत 'कुथांथ्रम' में संगीत निर्देशक सुशीन श्याम के साथ सहयोग किया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Delhi Capitals

Kolkata Knight Riders

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!