'लाफ्टर शेफ्स' के सुदेश लहरी बने दादा, पोते का हाथ थाम शेयर की तस्वीर तो कृष्णा अभिषेक बोले-'अब तो मान लो उमर हो गई'

Edited By Smita Sharma, Updated: 29 Mar, 2025 10:21 AM

laughter chefs fame sudesh lehri become grandfather share grandson pic

कॉमेडियन सुदेश लहरी अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और हिट टीवी शो और फिल्मों में यादगार रोल्स के लिए मशहूर हैं। हाल ही में काॅमेडियन ने अपने परिवार में एक नए सदस्य का स्वागत किया। उनके बेटे मणि और उनकी पत्नी को एक बेटे का आशीर्वाद मिला है। जी हां,...

मुंबई: कॉमेडियन सुदेश लहरी अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और हिट टीवी शो और फिल्मों में यादगार रोल्स के लिए मशहूर हैं। हाल ही में काॅमेडियन ने अपने परिवार में एक नए सदस्य का स्वागत किया।  उनके बेटे मणि और उनकी पत्नी को एक बेटे का आशीर्वाद मिला है। जी हां, सुदेश लहरी दादा बन गए हैं।

PunjabKesari

सुदेश ने अपने पोते की एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर पोस्ट करके फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की जिसमें वह अपने नन्हे हाथों से उनकी उंगली पकड़े हुए दिखाई दे रहा है।  

PunjabKesari

 

अपने पोते के साथ तस्वीर शेयर करते हुए सुदेश ने लिखा- 'हमारे परिवार का नया सदस्य #पोता।' पूरा परिवार नए सदस्य के आने का जश्न मना रहा है और खुशी से झूम रहा है। कई टीवी हस्तियों और फैंस ने इंस्टाग्राम पर मणि और दादा सुदेश लहरी को बधाई भरे मैसेजेस भेजे हैं।

PunjabKesari


कृष्णा अभिषेक ने सुदेश लहरी को मज़ेदार अंदाज़ में बधाई दी। उन्होंने अपने IG अकाउंट पर एक मैसेज के साथ फोटो शेयर की और ये मैसेज है 'अब तो मान लो उमर हो गई है' । भारती सिंह, सोनू निगम, कश्मीरा शाह, कॉमेडियन वीआईपी, अदिति भाटिया और कई लोगों ने पोस्ट पर बधाई दी। 

PunjabKesari

बता दें कि सुदेश के बेटे मणि एक यूट्यूबर हैं और अपनी दिन-प्रतिदिन की चीजों पर Vlogs बनाते हैं। वह 'लाफ्टर शेफ़्स सीज़न 1' के फैमिली एपिसोड के दौरान आए थे। 

वर्कफ्रंट की बात करें तो सुदेश लहरी को पहली बार 2007 में 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के फाइनलिस्ट के तौर पर पहचान मिली। इसके बाद वे 'कॉमेडी सर्कस' में फेमस चेहरा बन गए जहां उन्होंने कृष्णा अभिषेक जैसे कलाकारों के साथ परफॉर्म किया। सुदेश को 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' में भी देखा गया था।
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!