Edited By Smita Sharma, Updated: 29 Mar, 2025 10:21 AM

कॉमेडियन सुदेश लहरी अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और हिट टीवी शो और फिल्मों में यादगार रोल्स के लिए मशहूर हैं। हाल ही में काॅमेडियन ने अपने परिवार में एक नए सदस्य का स्वागत किया। उनके बेटे मणि और उनकी पत्नी को एक बेटे का आशीर्वाद मिला है। जी हां,...
मुंबई: कॉमेडियन सुदेश लहरी अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और हिट टीवी शो और फिल्मों में यादगार रोल्स के लिए मशहूर हैं। हाल ही में काॅमेडियन ने अपने परिवार में एक नए सदस्य का स्वागत किया। उनके बेटे मणि और उनकी पत्नी को एक बेटे का आशीर्वाद मिला है। जी हां, सुदेश लहरी दादा बन गए हैं।
सुदेश ने अपने पोते की एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर पोस्ट करके फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की जिसमें वह अपने नन्हे हाथों से उनकी उंगली पकड़े हुए दिखाई दे रहा है।

अपने पोते के साथ तस्वीर शेयर करते हुए सुदेश ने लिखा- 'हमारे परिवार का नया सदस्य #पोता।' पूरा परिवार नए सदस्य के आने का जश्न मना रहा है और खुशी से झूम रहा है। कई टीवी हस्तियों और फैंस ने इंस्टाग्राम पर मणि और दादा सुदेश लहरी को बधाई भरे मैसेजेस भेजे हैं।

कृष्णा अभिषेक ने सुदेश लहरी को मज़ेदार अंदाज़ में बधाई दी। उन्होंने अपने IG अकाउंट पर एक मैसेज के साथ फोटो शेयर की और ये मैसेज है 'अब तो मान लो उमर हो गई है' । भारती सिंह, सोनू निगम, कश्मीरा शाह, कॉमेडियन वीआईपी, अदिति भाटिया और कई लोगों ने पोस्ट पर बधाई दी।

बता दें कि सुदेश के बेटे मणि एक यूट्यूबर हैं और अपनी दिन-प्रतिदिन की चीजों पर Vlogs बनाते हैं। वह 'लाफ्टर शेफ़्स सीज़न 1' के फैमिली एपिसोड के दौरान आए थे।
वर्कफ्रंट की बात करें तो सुदेश लहरी को पहली बार 2007 में 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज' के फाइनलिस्ट के तौर पर पहचान मिली। इसके बाद वे 'कॉमेडी सर्कस' में फेमस चेहरा बन गए जहां उन्होंने कृष्णा अभिषेक जैसे कलाकारों के साथ परफॉर्म किया। सुदेश को 'कॉमेडी नाइट्स बचाओ' में भी देखा गया था।