Edited By suman prajapati, Updated: 29 Dec, 2025 03:12 PM

बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना की आज 83वीं जयंती है। इस खास मौके पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सितारे और फैंस सोशल मीडिया के जरिए उन्हें याद करते और श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं। इसी बीच इंडस्ट्री के जग्गू दा यानी एक्टर जैकी...
मुंबई. बॉलीवुड के पहले सुपरस्टार कहे जाने वाले राजेश खन्ना की आज 83वीं जयंती है। इस खास मौके पर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े सितारे और फैंस सोशल मीडिया के जरिए उन्हें याद करते और श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं। इसी बीच इंडस्ट्री के जग्गू दा यानी एक्टर जैकी श्रॉफ ने भी राजेश खन्ना को श्रद्धांजलि दी और उनके साथ जुड़ी यादों को शेयर किया है।
जैकी श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर राजेश खन्ना की एक तस्वीर के साथ एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो के बैकग्राउंड में सुपरहिट गीत ‘चला जाता हूं…’ सुनाई दे रहा है। पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा कि वह राजेश खन्ना को उनकी बर्थ एनिवर्सरी पर याद कर रहे हैं। उनका यह पोस्ट देखते ही देखते फैंस के बीच चर्चा का विषय बन गया।
भारत के पहले सुपरस्टार
राजेश खन्ना का नाम भारतीय सिनेमा के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में दर्ज है। साल 1969 से 1972 के बीच उन्होंने लगातार 15 सुपरहिट फिल्में देकर एक ऐसा रिकॉर्ड बनाया, जिसे आज भी कोई नहीं तोड़ पाया है। ‘आराधना’, ‘आनंद’, ‘अमर प्रेम’, ‘हाथी मेरे साथी’ जैसी फिल्मों ने उन्हें घर-घर में लोकप्रिय बना दिया। इसी दौर में उन्हें भारत का पहला सुपरस्टार कहा जाने लगा।

गोद लिए गए थे राजेश खन्ना
राजेश खन्ना का जन्म 29 दिसंबर 1942 को जतिन खन्ना के रूप में हुआ था। बाद में उन्हें गोद ले लिया गया। बचपन से ही उनका झुकाव अभिनय की ओर था और स्कूल के दिनों में उन्होंने कई नाटकों में हिस्सा लिया। जब उन्होंने फिल्मों में करियर बनाने का फैसला किया, तो उनके चाचा ने उनका नाम बदलकर राजेश खन्ना रख दिया।
‘आराधना’ से मिली सुपरस्टार पहचान
फिल्मी करियर की शुरुआत में राजेश खन्ना ने ‘बहारों के सपने’, ‘औरत’, ‘डोली’ और ‘इत्तेफाक’ जैसी फिल्मों में काम किया। हालांकि, साल 1969 में शर्मिला टैगोर के साथ आई फिल्म ‘आराधना’ ने उनकी किस्मत बदल दी और वह रातों-रात सुपरस्टार बन गए। राजेश खन्ना का निधन साल 2012 में 69 वर्ष की उम्र में मुंबई में हुआ, लेकिन उनकी फिल्मों और किरदारों की चमक आज भी कायम है।
जैकी श्रॉफ का वर्कफ्रंट
वहीं, जैकी श्रॉफ के काम की बात करें तो एक्टर को हाल ही में फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा, मैं तेरा तू मेरी’ में देखा गया है, जिसमें उन्होंने एक पिता की भूमिका निभाई। यह फिल्म 25 दिसंबर को रिलीज हुई थी और इसे समीर विद्वांस ने निर्देशित किया है।