Edited By suman prajapati, Updated: 04 Jan, 2026 02:02 PM

साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘किंगडम’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह था। जब यह 2025 में रिलीज हुई, तो फैंस को इससे काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, रिलीज के बाद फिल्म दर्शकों का उत्साह ठंडा कर दिया और बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई। अब इसी के...
मुंबई. साउथ सुपरस्टार विजय देवरकोंडा की फिल्म ‘किंगडम’ को लेकर दर्शकों में जबरदस्त उत्साह था। जब यह 2025 में रिलीज हुई, तो फैंस को इससे काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, रिलीज के बाद फिल्म दर्शकों का उत्साह ठंडा कर दिया और बॉक्स ऑफिस पर असफल साबित हुई। अब इसी के चलते फिल्म के मेकर्स ने इसके सीक्वल ‘किंगडम 2’ को न बनाने का फैसला किया है। इस बात की पुष्टि खुद फिल्म के निर्देशक नागा वामसी ने की है।
'2025 में प्रमोशन का तरीका मेरे लिए नुकसानदेह रहा'
फिल्म को लेकर बातचीत करते हुए नागा वामसी ने एक इंटरव्यू में कहा कि वह अब अपनी फिल्मों का जरूरत से ज्यादा प्रचार या तारीफ करने से बचना चाहते हैं। उनके मुताबिक, “मैं अपनी फिल्मों को बहुत ज्यादा प्रमोट नहीं करना चाहता, क्योंकि 2025 में यही तरीका मेरे लिए उल्टा पड़ गया।”
रिलीज से पहले ही लग गया था अंदाजा
नागा वामसी ने 'किंगडम' के बॉक्स ऑफिस वर्डिक्ट को लेकर कहा- 'रिलीज से लगभग एक हफ्ते पहले ही मुझे पता चल गया था कि फिल्म नहीं चलेगी। बात हिट या फ्लॉप होने की नहीं थी। मुझे पता था कि फिल्म के दूसरे पार्ट में कुछ गड़बड़ है। इसे इमोशनल तौर पर मजबूत होना चाहिए था, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। इस फिल्म में कहीं न कहीं वो मूल भावना गायब थी। हमें पता था कि किंगडम कोई बुरी फिल्म नहीं है, लेकिन फिर भी मुझे कुछ शक था। हमारा मकसद था कि पहले ही दिन बजट का लगभग 70 प्रतिशत वसूल हो जाए। एक बार फिल्म रिलीज हो जाए, तो आप कुछ नहीं बदल सकते। इसलिए हमारा पूरा ध्यान जबरदस्त ओपनिंग पर था।'

सीक्वल न बनाने का फैसला
'किंगडम' के फ्लॉप होने पर नागा वामसी ने कहा- 'मैं किसी को दोष नहीं दे रहा हूं। अगर फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी मेरी है। फिल्म बुरी नहीं है, लेकिन कहीं न कहीं हमसे चूक हो गई। चाहे कास्टिंग में गड़बड़ी हो या कुछ और, मैं अभी भी ठीक से बता नहीं सकता। कुछ लोगों ने कहा कि संगीत में गड़बड़ी थी। लेकिन, मैं अभी भी समझ नहीं पा रहा हूं।'
डायरेक्टर ने आगे कहा- 'हम किंगडम 2 नहीं बनाएंगे। अभी इसके बारे में बात करने का कोई मतलब नहीं है। इससे गौतम को ही नुकसान होगा। हालांकि, हम एक अलग प्रोजेक्ट पर फिर से सहयोग कर रहे हैं।'
कुल मिलाकर, ‘किंगडम’ की असफलता के बाद मेकर्स ने इस फ्रेंचाइजी को आगे न बढ़ाने का फैसला किया है और अब विजय देवरकोंडा के फैंस उनकी आने वाली नई फिल्मों पर नजर लगाए बैठे हैं।