Edited By suman prajapati, Updated: 05 Jan, 2026 02:42 PM

एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय पिछले साल यानी 2025 के अंत में पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन संग न्यू ईयर वेकेशन के लिए न्यूयॉर्क रवाना हुई थीं, जहां तीनों ने जमकर नए साल का जश्न मनाया। वहीं, अब यह फैमिली न्यू ईयर वेकेशन के बाद अपने वतन यानी इंडिया...
मुंबई. एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय पिछले साल यानी 2025 के अंत में पति अभिषेक बच्चन और बेटी आराध्या बच्चन संग न्यू ईयर वेकेशन के लिए न्यूयॉर्क रवाना हुई थीं, जहां तीनों ने जमकर नए साल का जश्न मनाया। वहीं, अब यह फैमिली न्यू ईयर वेकेशन के बाद अपने वतन यानी इंडिया वापस लौट आई है। हाल ही में एक्ट्रेस को उनके पति और बेटी संग एयरपोर्ट पर स्पॉट किया गया, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
एयरपोर्ट लुक की बात करें तो इस दौरान ऐश्वर्या, अभिषेक और आराध्या तीनों ही ब्लैक कलर के आउटफिट्स में नजर आए। ब्लैक ट्रैक पैंट और स्वेटशर्ट में तीनों की ट्विनिंग फैंस को काफी पसंद आई। अभिषेक और ऐश्वर्या ने एक जैसी ब्लैक कैप पहनी, जिससे उनका कोऑर्डिनेटेड लुक और भी स्टाइलिश लगा। इस दौरान अभिषेक आगे-आगे नजर आए, जबकि ऐश्वर्या और आराध्या उनके पीछे दिखीं।
वीडियो में तीनों बेहद रिलैक्स्ड और खुश मूड में दिखाई दिए। खास तौर पर अभिषेक को पत्नी ऐश्वर्या और बेटी आराध्या के साथ हंसी-मजाक करते देखा गया। इससे साफ था कि परिवार ने क्रिसमस और न्यू ईयर की छुट्टियां बेहद सुकून और खुशी के साथ बिताईं।
न्यूयॉर्क में फैंस के साथ वायरल हुई थीं तस्वीरें
वीकेंड के दौरान न्यूयॉर्क से ऐश्वर्या और अभिषेक के कई वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं। इन क्लिप्स में ऐश्वर्या फैंस के साथ पोज देती नजर आई थीं। वहीं अभिषेक भी फैंस के साथ तस्वीरें खिंचवाते और कैमरे के सामने अपनी चिर-परिचित मुस्कान बिखेरते दिखे थे।
प्रोफेशनल फ्रंट अभिषेक
काम की बात करें तो अभिषेक बच्चन इन दिनों शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म ‘किंग’ की तैयारी में जुटे हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में वह निगेटिव रोल निभाते नजर आ सकते हैं। फिल्म में सुहाना खान, दीपिका पादुकोण और रानी मुखर्जी जैसे बड़े सितारे भी अहम भूमिकाओं में शामिल हैं और इसे इसी साल रिलीज किए जाने की संभावना है। वहीं ऐश्वर्या राय फिलहाल फिल्मों से दूर हैं और उनकी अगली फिल्म को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।