लाइव कॉन्सर्ट में Sonu Nigam पर फेंके गए पत्थर और बोतलें ! खबरों पर सिंगर ने तोड़ी चुप्पी, बोले- बस Pookie Hair Band..

Edited By Smita Sharma, Updated: 26 Mar, 2025 10:43 AM

sonu nigam denies stone pelting at delhi college event jokes about pookie band

सिंगर सोनू निगम आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में आ जाते हैं। हाल ही में खबर आई थी परफॉर्मेंस के दौरान प सिंगर Sonu Nigam पर पत्थर और बोतल फेंकी गई थीं। दरअसल, 24 मार्च को Sonu Nigam ने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में लाइव परफॉर्म किया था।...

मुंबई: सिंगर सोनू निगम आए दिन किसी ना किसी वजह से चर्चा में आ जाते हैं। हाल ही में खबर आई थी परफॉर्मेंस के दौरान प सिंगर Sonu Nigam पर पत्थर और बोतल फेंकी गई थीं। दरअसल, 24 मार्च को Sonu Nigam ने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी में लाइव परफॉर्म किया था। सिंगर अपनी सुरीली आवाज का जादू चला ही रहे थे कि इतने में कुछ लोगों की वजह से रंग में भंग पड़ गया।

PunjabKesari

 

ऐसा कहा गया कि कुछ छात्रों ने कथित तौर पर सिंगर पर पत्थर फेंके जिससे उन्हें बीच में ही रुकना पड़ा। अब पूरे मामले पर निगम का रिएक्शन सामने आ गया है। उन्होंने कॉन्सर्ट से अपनी एक फोटो शेयर की जिसमें वो पिंक कलर का हेयरबैंड पहने नजर आ रहे हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Sonu Nigam (@sonunigamofficial)


इसके साथ सोनू निगम ने कैप्शन में लिखा- 'DTU में पत्थर या बोतलें फेंकने जैसा कुछ नहीं हुआ, जैसा कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है। स्टेज पर किसी ने एक वेप फेंक था जो सुभांकर की छाती पर लगा। तभी मुझे इसके बारे में बताया गया था। मैंने शो रोक दिया और कॉलेज के लोगों से रिक्वेस्ट की और उन्हें याद दिलाया कि अगर ऐसा कुछ दोबारा हुआ तो शो को अचानक रोकना पड़ेगा। फिर मंच पर केवल एक चीज फेंकी गई, वह था पूकी बैंड जो सच में पूकी था।'

पहले ऐसी खबरें आई थीं कि कॉन्सर्ट में सोनू निगम पर पत्थर और प्लास्टिक की बोतलें फेंकी गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक सोनू ने ऑडियंस से शांत लहजे में अपील करते हुए कहा था- "मैं आपके लिए आया हूं यहां पर ताकि हम सब अच्छा समय बिता सकें। मैं आपसे यह नहीं कह रहा हूं कि आप एंजॉय ना करें लेकिन प्लीज ऐसा ना करिए।" फिर जब स्थिति कंट्रोल में आई तो सिंगर ने अपना कॉन्सर्ट फिर से शुरू कर दिया। हालांकि, अब सिंगर ने क्लियर कर दिया है कि मंच पर केवल एक वेप फेंका गया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

174/8

20.0

Royal Challengers Bangalore

177/3

16.2

Royal Challengers Bengaluru win by 7 wickets

RR 8.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!