Edited By suman prajapati, Updated: 26 May, 2025 12:03 PM

22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। वहीं, बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल ने अपना कॉन्सर्ट ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पड़ने की वजह से पोस्टपोन कर दिया था। वहीं, हाल ही में सिंगर ने...
मुंबई. 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया था। वहीं, बॉलीवुड सिंगर श्रेया घोषाल ने अपना कॉन्सर्ट ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पड़ने की वजह से पोस्टपोन कर दिया था। वहीं, हाल ही में सिंगर ने अपने म्यूजिक कॉन्सर्ट में सैनिकों को नमन किया है। उन्होंने अपने ऑल हार्ट्स टूर के मुंबई चरण के दौरान भारतीय सशस्त्र बलों को एक भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी, जिसने दर्शकों को बहुत प्रभावित किया।
श्रेया घोषाल ने भरी भीड़ से कहा, 'हम हर पल यहां खड़े रहते हैं, हमारे मन में कोई चिंता नहीं होती, क्योंकि सीमा पर कोई हमारी रक्षा कर रहा है। जहां भी आप किसी सेना के जवान, नौसेना या वायु सेना के अधिकारी को देखते हैं, हमें उनके पैर छूने चाहिए। यह गाना उनके पैर छूने का मेरा तरीका है- चरण स्पर्श।' श्रेया ने अपनी अटूट शक्ति और देश को सुरक्षित रखने के लिए सेना को दिल से धन्यवाद दिया।
उन्होंने आगे कहा, 'मैं चाहती हूं कि हमारे सभी बैंड भी इसमें एकजुट हों। अगर सभी लोग एक साथ मिलकर इसे गाएं, तो मुझे लगता है कि यह एक बहुत ही खूबसूरत एहसास होगा। मुझे लगता है कि हमें इस पल को इसी तरह याद रखना चाहिए।'