Edited By Smita Sharma, Updated: 28 May, 2025 10:55 AM

एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी बीमारी की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। अभी कुछ घंटों पहले दीपिका ने जानकारी दी कि उन्हे सेकेंड स्टेज लिवर कैंसर हुआ है। दरअसल, दीपिका को लगातार लिवर वाली जगह पर होता था पहले इसे ट्यूमर बताया गया। तमाम टेस्ट...
मुंबई: एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों अपनी बीमारी की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। अभी कुछ घंटों पहले दीपिका ने जानकारी दी कि उन्हे सेकेंड स्टेज लिवर कैंसर हुआ है। दरअसल, दीपिका को लगातार लिवर वाली जगह पर होता था पहले इसे ट्यूमर बताया गया।
तमाम टेस्ट होने के बाद डाॅक्टर ने बताया कि एक्ट्रेस कैंसर की दूसरी स्टेज पर हैं। जैसे ही ये खबर सामने आई हर कोई परेशान हो गया। फैंस से लेकर टीवी के कई स्टार्स दीपिका को हिम्मत और अपनी दुआएं भेज रहे हैं।

सीरियल 'ससुराल सिमर का' में अविका ने दीपिका कक्कड़ की छोटी बहन का किरदार निभाया था। ऐसे में कैंसर की खबर मिलते ही अविका दीपिका के लिए लिखती हैं 'आपके जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं दीदी।'

काम्या पंजाबी लिखती हैं-'दीपिका, तुम्हारे लिए मेरी सारी प्रार्थनाएँ। जल्दी से ठीक हो जाओ।'

टीवी दुनिया का मशहूर चेहरा श्रद्धा आर्य ने भी दीपिका कक्कड़ के जल्द से जल्द ठीक होने की दुआ मांगी। श्रद्धा ने दीपिका के प्यार भी भेजा।

बिग बॉस 13 फेम आरती सिंह लिखती हैं 'आप ठीक हो जाएंगे..आपके लिए प्रार्थना, आप बिल्कुल ठीक हो जाओगे।'

सेलेब्रिटी मास्टर शेफ के विनर गौरव खन्ना को भी दीपिका कक्कड़ की चिंता सता रही है। एक्टर ने कमेंट करते हुए लिखा कि दीपिका मजबूत रहो और हम सब तुम्हारे लिए प्रार्थना कर रहे हैं। मुझे यकीन है तुम इस बीमारी को हरा दोगी बस कभी उम्मीद मत खोना।

गौहर खान लिखती हैं- 'मेरी सारी दुआएँ दीपिका के साथ हैं। अल्लाहु ख़ैरुर हाफ़िज़ौ। अल्लाह तुम्हें ठीक कर दे और तुम्हें एक धन्य जीवन प्रदान करें। आमीन।'