Edited By Smita Sharma, Updated: 03 Jul, 2025 09:41 AM

'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला का 27 जून की देर रात निधन हो गया। 42 की शेफाली का कार्डिकय अरेस्ट से निधन हुआ। शेफाली को उनके पति पराग त्यागी और तीन अन्य लोग मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी हाॅस्पिटल लेकर गए थे लेकिन एक्ट्रेस ने रास्ते में ही दम...
मुंबई: 'कांटा लगा' गर्ल शेफाली जरीवाला का 27 जून की देर रात निधन हो गया। 42 की शेफाली का कार्डिकय अरेस्ट से निधन हुआ। शेफाली को उनके पति पराग त्यागी और तीन अन्य लोग मुंबई के बेलेव्यू मल्टीस्पेशलिटी हाॅस्पिटल लेकर गए थे लेकिन एक्ट्रेस ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया था। वहीं अब शेफाली की याद में एक प्रार्थना सभा आयोजित की गई।इस दौरान पिता सतीश जरीवाला अपने जिगर के टुकड़े को याद कर भावुक हो गए और फूट-फूट कर रो पड़े।
वायरल वीडियो में Shefali Jariwala के पिता सतीश जरीवाला को अपनी दिवंगत बेटी को याद करते हुए रोते हुए देखा जा सकता है। वहीं आंखों में आंसू और अपने दर्द को छुपाकर पराग शेफाली के पिता को संभालते दिखे।

सोशल मीडिया पेज के अनुसार, शेफाली की प्रार्थना सभा के निमंत्रण में लिखा था, 'कुछ सितारे इतने चमकीले होते हैं कि कभी फीके नहीं पड़ते - उनके चले जाने के बाद भी उनकी रोशनी बनी रहती है।'

मौत की रात ली थी IV ड्रिप!
शेफाली जरीवाला की करीबी दोस्त और एक्ट्रेस पूजा घई न एक इंटरव्यू में उनकी मौत के बारे में बात की। उन्होंने कहा था- 'पराग ने कहा कि उनकी नब्ज अभी भी चल रही थी उनकी आंखें नहीं खुल रही थीं और शरीर निढाल हो गया था इसलिए उन्हें एहसास हुआ कि कुछ गड़बड़ जरूर है और वो उन्हें अस्पताल ले गए, लेकिन जाहिर तौर पर जब उन्हें अस्पताल लाया गया तो वो पहले ही मर चुकी थी।' शेफाली अक्सर विटामिन सी की IV ड्रिप लेती थी और मौत की रात भी एक ड्रिप ली थी।

एंटी-एजिंग इंजेक्शन, कार्डियक अरेस्ट
सूत्रों का दावा है कि शेफाली ने खाली पेट एंटी-एजिंग इंजेक्शन लिया होगा जिससे संभवतः कार्डियक अरेस्ट हुआ होगा। इतना ही नहीं उन्होंने फ्रिज से ठंडा और बासी खाना खाया था जिससे वह बेहोश हो गई थीं। पोस्टमार्टम से पुष्टि हुई है कि उनकी मौत में कोई गड़बड़ी नहीं थी हालांकि आधिकारिक निष्कर्षों का अभी तक सार्वजनिक रूप से खुलासा नहीं किया गया है।