Edited By Smita Sharma, Updated: 02 Jul, 2025 12:58 PM

पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तानके बीच तनाव चल रहा हैष ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के एक्टर्स ने हिंदुस्तान को बुरा-भला कहा था।भारत के ऑपरेशन सिंदूर के जरिए जवाब देने के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस और सनम तेरी कसम' फेम मावरा होकेन को...
मुंबई: पहलगाम आतंकी हमले के बाद से भारत और पाकिस्तानके बीच तनाव चल रहा हैष ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान के एक्टर्स ने हिंदुस्तान को बुरा-भला कहा था।भारत के ऑपरेशन सिंदूर के जरिए जवाब देने के बाद पाकिस्तानी एक्ट्रेस और सनम तेरी कसम' फेम मावरा होकेन को मिर्ची लग गई थी।
इस दौरान मावरा ने हिंदुस्तान को कायर कहा था। इसके बाद पाकिस्तान सेलेब्स का भारत में इंस्टाग्राम बैन कर दिया गया था। लोग पाकिस्तानी सेलेब्स का इंस्टाग्राम अकाउंट इंडिया में नहीं देख सकते थे। अब दो महीने बाद ये बैन हटा दिया गया है।

मावरा होकेन का इंस्टाग्राम अकाउंट दिखने से फैंस बहुत खुश हैं. वो उनके पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-'इंडिया में शो हो रहा है।'वहीं दूसरे ने लिखा- 'फाइनली मावरा इंडिया में वापस आ गई हैं। फेवरेट सरु। मैंने तुम्हें बहुत मिस किया सरू।'
मावरा होकेन अलावा लाइबा खान, सबा कमर, अली अंसारी, हिबा बुखारी, दानिश तैमूर, दानानीर मोबीन, अहद रजा मीर और युमना जैदी के इंस्टाग्राम अकाउंट से बैन हट गया है। इ

न सभी सेलेब्स के पोस्ट आप इंडिया में इंस्टाग्राम पर देख सकते हैं हालांकि वहीं कुछ सेलेब्स के अकाउंट अभी भी नहीं नजर आ रहे हैं। इन स्टार्स के नाम माहिरा खान, अतिफ असलम, फवाद खान और हानिया आमिर हैं।