परिणीति चोपड़ा के पति राघव पर भी चढ़ा घिबली आर्ट का खुमार, बीवी संग शेयर की क्यूट तस्वीरें

Edited By Smita Sharma, Updated: 29 Mar, 2025 01:26 PM

raghav chadha shares ghibli style pics with parineeti chopra

चैटजीपीटी से बनाए गए घिबली वर्जन की तस्वीरों (Ghibli Images) ने दुनियाभ के लोगों को क्रेजी कर दिया है। सोशल मीडिया पर घिबली स्टाइल इमेज अपलोड करने की जैसे होड़ सी मच गई है। लोग कई तरह के फोटोज अपलोड कर उनके मजेदार घिबली वर्जन बना रहे हैं।बॉलीवुड...

मुंबई : चैटजीपीटी से बनाए गए घिबली वर्जन की तस्वीरों (Ghibli Images) ने दुनियाभ के लोगों  को क्रेजी कर दिया है। सोशल मीडिया पर घिबली स्टाइल इमेज अपलोड करने की जैसे होड़ सी मच गई है। लोग कई तरह के फोटोज अपलोड कर उनके मजेदार घिबली वर्जन बना रहे हैं।

PunjabKesari

बॉलीवुड सेलेब्स भी घिबली स्टाइल फोटोज ट्रेंड को फॉलो कर रहे हैं। जहां पहले रणबीर कपूर और बिपाशा बसू की घिबली फोटोज सामने आई। वहीं अब परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा की भी घिबली स्टाइल फोटोज देखने को मिली है। परिणीति चोपड़ा के पति और आप नेता राघव चड्ढा ने अपने इंस्टाग्राम पर 5 घिबली स्टाइल फोटोज पोस्ट की हैं। 

PunjabKesari

एक तस्वीर परिणीति और राघव की शादी की है। इसमें राघव एक्ट्रेस का माथा चूमते नजर आ रहे हैं। 

PunjabKesari

एक और फोटो करवाचौथ की है जिसमें परिणीति  राघव का हाथ थामे टहलती नजर आ रही हैं।

PunjabKesari

एक तस्वीर में राघव ने मंदिर से शेयर की है। इसमें राघव परिणीति के साथ प्रार्थना करते दिखाई दे रहे हैं। 

PunjabKesari

राघव चड्ढा ने परिणीति के साथ एक स्टेडियम से भी फोटो शेयर की है।तस्वीरों के साथ आप नेता ने कैप्शन में लिखा- 'हमें भी घिबली कीड़े ने काट लिया है।'

बता दें कि परिणीती चोपड़ा और राघव चड्डा ने 24 सितंबर 2023 को लीला पैलेस और द ओबेरॉय उदयविलास में शादी की थी।वर्कफ्रंट पर परिणीति चोपड़ा आखिरी बार 'चमकीला' में नजर आई थीं। इसमें उनके साथ दिलजीत दोसांझ थे। 


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!