Edited By Smita Sharma, Updated: 29 Mar, 2025 05:12 PM
मार्च महीने का 29 वां दिन कई बड़ी खबरें लेकर आया। जहां एक तरफ लाफ्टर शेफ फेम सुदेश लहरी दादा बने। वहीं दूसरी तरफ श्रेयस तलपड़े उत्तर प्रदेश में हुए करोड़ों रुपये के चिटफंड घोटाले को लेकर चुप्पी तोड़ी। एक बयान जारी कर इन आरोपों को सिरे से खारिज किया...
मुंबई: मार्च महीने का 29 वां दिन कई बड़ी खबरें लेकर आया। जहां एक तरफ लाफ्टर शेफ फेम सुदेश लहरी दादा बने। वहीं दूसरी तरफ श्रेयस तलपड़े उत्तर प्रदेश में हुए करोड़ों रुपये के चिटफंड घोटाले को लेकर चुप्पी तोड़ी। एक बयान जारी कर इन आरोपों को सिरे से खारिज किया और कहा कि उनका इस मामले से कोई संबंध नहीं है। इसके अलावा एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने 4 महीने बाद जुड़वा बच्चों की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं जो चंद मिनटों में ही वायरल हो गई हैं। आइए डालते मनोरंजन जगत की खबरों पर एक नजर...
Adorable: 4 महीने बाद जुड़वा बच्चों संग श्रद्धा आर्या ने शेयर की तस्वीरें,मिनटों में हुई वायरल
'कुंडली भाग्य' फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या इस समय मदरहुड लाइफ को एंजाॅय कर रही हैं। साल 2024 29 नवंबर को श्रद्धा के घर एक नहीं बल्कि 2 नन्हें मुन्नों की किलाकारियां गूंजी। श्रद्धा ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया। हसीना ने पति राहुल नागल से एक बेटी और बेटे का स्वागत किया। वहीं आज 29 मार्च को श्रद्धा के जुड़वा बच्चे 4 महीने के हो गए हैं। ऐसे में एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर अपने जुड़वा बच्चों की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जो चंद मिनटों में ही वायरल हो गई हैं। फैंस उनकी पोस्ट पर जमकर कमेंट भी कर रहे हैं।
नया दिन नई कॉन्ट्रोवर्सी: आसिम रियाज- रजत दलाल में हाथापाई, बचाव में उतरे शिखर धवन तो रुबीना दिलाइक का था ऐसा रिएक्शन
बिग बॉस के दो एक्स कंटेस्टेंट अपने गुस्से को लेकर जाने जाते हैं। ये दोनों इतने गुस्सैल इंसान हैं कि किसी भी बात पर ये पिनक जाते हैं और मारने पर उतारू हो जाते हैं। हम बात कर रहे हैं रजत दलाल और आसिम रियाज। दोनों को 'बिग बॉस' के अलग-अलग सीजन्स में तो ऐसा करते देखा ही है। आसिम को तो 'खतरों के खिलाड़ी' में रोहित शेट्टी के साथ भी बदतमीजी करते दिखे थे। अब ये दोनों एक साथ एक इवेंट में आपस में ही भिड़ गए हैं, जिसका वीडियो सामने आया है।
श्रेयस तलपड़े ने चिटफंड घोटाले पर दी सफाई, बोले- बेबुनियाद है सारे आरोप
गुरुवार, 27 मार्च को खबर आई थी कि बॉलीवुड एक्टर श्रेयस तलपड़े उत्तर प्रदेश में हुए करोड़ों रुपये के चिटफंड घोटाले में शामिल हैं। हालांकि, इसके अगले दिन 28 मार्च को उनकी टीम ने एक आधिकारिक बयान जारी कर इन आरोपों को सिरे से खारिज किया और कहा कि उनका इस मामले से कोई संबंध नहीं है।
'लाफ्टर शेफ्स' के सुदेश लहरी बने दादा, पोते का हाथ थाम शेयर की तस्वीर तो कृष्णा अभिषेक बोले-'अब तो मान लो उमर हो गई'
कॉमेडियन सुदेश लहरी अपनी बेहतरीन कॉमिक टाइमिंग और हिट टीवी शो और फिल्मों में यादगार रोल्स के लिए मशहूर हैं। हाल ही में काॅमेडियन ने अपने परिवार में एक नए सदस्य का स्वागत किया। उनके बेटे मणि और उनकी पत्नी को एक बेटे का आशीर्वाद मिला है। जी हां, सुदेश लहरी दादा बन गए हैं। सुदेश ने अपने पोते की एक दिल को छू लेने वाली तस्वीर पोस्ट करके फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की जिसमें वह अपने नन्हे हाथों से उनकी उंगली पकड़े हुए दिखाई दे रहा है। अपने पोते के साथ तस्वीर शेयर करते हुए सुदेश ने लिखा- 'हमारे परिवार का नया सदस्य #पोता।' पूरा परिवार नए सदस्य के आने का जश्न मना रहा है और खुशी से झूम रहा है। कई टीवी हस्तियों और फैंस ने इंस्टाग्राम पर मणि और दादा सुदेश लहरी को बधाई भरे मैसेजेस भेजे हैं।
श्रद्धा कपूर ने कार कलेक्शन में शामिल हुईं लग्जरी कार Lexus
बी-टाउन स्टार्स अपनी लग्जरी लाइफ के लिए जाने जाते हैं। इस लिस्ट में श्रद्धा कपूर का नाम भी शामिल है। श्रद्धा कपूर कारों की शौकीन हैं और अब उन्होंने एक नई लग्जरी गाड़ी खरीदी है, जिसकी खूब चर्चा हो रही है। एक्ट्रेस ने 4 सीटर अल्ट्रा लग्जरी कार Lexus LM 350h खरीदी जो ब्लैक कलर की है।
'₹4.52 करोड़ का हुआ नुकसान'ऑर्गनाइजर्स का नेहा कक्कड़ पर पलटवार, होटल में सिगरेट पी रही थीं सिंगर लगा बैन
सिंगर नेहा कक्कड़ का मेलबर्न में बीते दिनों कॉन्सर्ट था जहां वह तीन घंटे देरी से पहुंची थीं। स्टेज पर आते ही फैंस से माफी मांगते हुए नेहा रोने लगी थीं, जिसके बाद लोगों ने उनको 'नौटंकी' कहा था। उनको वापस जाने के लिए कहा था। फिर भाई टोनी कक्कड़ ने इस लेटलतीफी का कारण बताया था लेकिन जब बात उससे भी नहीं बनी तो नेहा ने खुद शो के ऑर्गनाइजर्स बीट्स प्रोडक्शन को बकाया पैसा न देने और मिसमैनेजमेंट के लिए दोषी ठहराया। वहीं अब आयोजकों ने नेहा पर पलटवार किया।
मां बनने वाली हैं 'कुमकुम भाग्य' फेम पूजा बनर्जी,दूसरी बार घर गूंजगी नन्हें मेहमान की किलकारी
'कुमकुम भाग्य' फेम पूजा बनर्जी के घर में एक बार फिर किलकारी गूंजने वाली है। जी हैं, एक्ट्रेस दूसरी बार मां बनने जा रही है।ये खुशखबरी एक्ट्रेस ने अपने मैटरनिटी फोटोशूट से दो तस्वीरें शेयर कर दी है। एक्ट्रेस की ये पोस्ट अब काफी चर्चा में बनी हुई है।
दिशा वकानी की एंट्री Impossible: TMKOC को मिली नई 'दयाबेन', एक्ट्रेस ने शुरू की शूटिंग
टप्पू के पापा...'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में जल्द ये आवाज सुनाई देने वाली है। दरअसल, तारक मेहता का उल्टा चश्मा में दयाबेन कई सालों से गायब हैं.दिशा वकानी शादी के बाद साल 2018 में वह मैटरनिटी लीव पर गईं और तब से वापस नहीं आईं। असित मोदी ने कई बार दिशा वकानी को वापस लाने की कोशिशें कीं पर नाकामी ही मिली लेकिन अब जल्द ही शो में टप्पू के पापा...आवाज सुनाई देने वाली है। अब अगर आप सोच रहे हैं कि दिशा वकानी वापिस आ रही हैं तो आप गलत है। शो में दिशा वकानी की एंट्री Impossible है मगर असित मोदी ने उनका रिप्लेसमेंट ढूंढ लिया है।
39वें बर्थडे पर मशहूर रैपर की गोली मारकर कर दी गई हत्या
दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की मौत के जैसी घटना अमेरिका के अटलांटा शहर से सामने आई है। मशहूर रैपर यंग स्कूटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये घटना शुक्रवार को स्टेट फार्म एरीना के पास घटी, जहां इस समय एनसीएए टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा था। इस हमले में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है।
बेहद टाईट सिक्योरिटी में नज़र आए सलमान खान, एयरपोर्ट पर दिखा क्लासी लुक
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान हाल ही में एयरपोर्ट पर अपनी सिक्योरिटी के साथ नजर आए। सलमान का स्टाइल और स्वैग इस दौरान साफ तौर पर दिख रहा था। सलमान खान को हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली थी, और उनके घर के बाहर फायरिंग भी हुई थी। इसके बाद से उनकी सुरक्षा को काफी बढ़ा दिया गया है।
सोने के कारोबारी से इश्क लड़ा रही हैं संजय कपूर की बेटी शनाया ! कॉलेज में हुई थी पहली मुलाकात
संजय कपूर और महीप कपूर की बेटी शनाया कपूर इन दिनों अपनी बॉलीवुड डेब्यू फिल्म "आँखों की गुस्ताखियां" को लेकर सुर्खियों में हैं। फिल्म में उनके साथ विक्रांत मैसी नजर आएंगे। हालांकि उनकी प्रोफैशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ इन दिनों चर्चा का विषय बनी हुई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, शनाया कपूर मुंबई के गोल्ड बिजनेसमैन करण कोठारी को डेट कर रही हैं। कहा जा रहा है कि दोनों कॉलेज स्वीटहार्ट्स रहे हैं और अब भी एक-दूसरे के काफी करीब हैं हालांकि, दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते की औपचारिक पुष्टि नहीं की है।