Edited By suman prajapati, Updated: 19 Dec, 2025 05:57 PM
कॉमेडियन भारती सिंह और राइटर-होस्ट हर्ष लिम्बाचिया के घर खुशियों ने दस्तक दी है। भारती हाल ही में दूसरे बच्चे की मां बन गई हैं। उन्होंने पति हर्ष के साथ फिर से एक प्यारे बेटे का स्वागत किया है, यानी यह कपल अब दो बेटों के माता-पिता बन गए हैं। वहीं,...
मुंबई. कॉमेडियन भारती सिंह और राइटर-होस्ट हर्ष लिम्बाचिया के घर खुशियों ने दस्तक दी है। भारती हाल ही में दूसरे बच्चे की मां बन गई हैं। उन्होंने पति हर्ष के साथ फिर से एक प्यारे बेटे का स्वागत किया है, यानी यह कपल अब दो बेटों के माता-पिता बन गए हैं। वहीं, बेटिंग ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स जगत की कई चर्चित हस्तियों की करोड़ों रुपए की संपत्ति अटैच की है, जिनमें युवराज सिंह, रोबिन उथप्पा, उर्वशी रौतेला, सोनू सूद, मिमी चक्रवर्ती, अंकुश हजारा और नेहा शर्मा जैसे सेलिब्रेटीज के नाम शामिल है। तो आइए इसी कड़ी में जानते हैं मनोरंजन जगत की अन्य बड़ी खबरें
आराध्या के स्कूल फंक्शन में एक साथ दिखा बच्चन परिवार, अभिषेक-ऐश्वर्या की दिखी जबरदस्त बॉन्डिंग
अमिताभ बच्चन, ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन गुरुवार को मुंबई के धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल के एनुअल डे फंक्शन में शामिल होने के लिए एक साथ आए, जहां अभिषेक और ऐश्वर्या की बेटी आराध्या पढ़ती हैं। उनके पहुँचने के कुछ ही देर बाद ही ऐश्वर्या की मां, वृंदा राय भी परिवार के साथ शामिल हो गईं। सभी को एक साथ देखकर फैंस काफी खुश हो गए, खासतौर पर इसलिए क्योंकि बीते कुछ समय से अभिषेक और ऐश्वर्या के रिश्ते को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थीं।
मां के निधन के 40 दिन पूरे होने पर भावुक हुईं सुजैन खान, कहा- मैं हर दिन, हर घड़ी आपकी बेटी ही रहूंगी
एक्टर ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी और मशहूर इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान इन दिनों गहरे दुख से गुजर रही हैं। कुछ समय पहले उनकी मां जरीन खान का उम्र से जुड़ी बीमारी के चलते निधन हो गया था। अब मां को खोए 40 दिन पूरे होने पर सुजैन ने सोशल मीडिया के जरिए अपने जज्बात शेयर किए हैं।
CM नीतीश कुमार के 'हिजाब विवाद' पर जावेद अख्तर ने की निंदा, कहा- मैं पर्दा परंपरा के खिलाफ, पर वे महिला से माफी मांगे
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हिजाब विवाद को लेकर इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं। हाल ही एक प्रोग्राम में उन्होंने एक महिला डॉक्टर के चेहरे से हिजाब हटाने की कोशिश की थी, जिसका वीडियो वायरल होते ही हंगामा मच गया। पूर्व एक्ट्रेस जायरा वसीम से लेकर सना खान तक ने सीएम की हरकत पर आपत्ति जताई। वहीं, अब फेमस गीतकार जावेद अख्तर ने भी नीतीश कुमार के इस वीडियो की निंदा की है और कहा कि उन्हें उस महिला से माफी मांगनी चाहिए, जिसका हिजाब हटाने की कोशिश की।
दूसरी बार मां बनीं कॉमेडियन भारती सिंह, पति हर्ष संग किया गोला के छोटे भाई का स्वागत
साल 2025 के जाते-जाते कॉमेडियन भारती सिंह और राइटर-होस्ट हर्ष लिम्बाचिया के घर खुशियों ने दस्तक दी है। भारती हाल ही में दूसरे बच्चे की मां बन गई हैं। उन्होंने पति हर्ष के साथ फिर से एक प्यारे बेटे का स्वागत किया है, यानी यह कपल अब दो बेटों के माता-पिता बन गए हैं। इस खबर के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस और सेलिब्रिटी दोस्तों की ओर से बधाईयों का तांता लग गया है।
पिता धर्मेंद्र के निधन के बाद सोशल मीडिया से ईशा देओल को नहीं मिल पा रहा ब्रेक
बॉलीवुड के मशहूर एक्टर धर्मेंद्र 24 नवंबर, 2025 को हम सबको अलविदा कह गए थे। उनके निधन की खबर ने पूरे देश को तोड़कर रख दिया था। वहीं, परिवार के सदस्य भी अभी तक धर्मेंद्र को खोने के गम से उबर नहीं पा रहे हैं। एक्ट्रेस ईशा देओल अपने पिता की मौत से पूरी तरह टूट चुकी हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपना दुख जाहिर किया और बताया कि उन्हें काम की कुछ पुरानी कमिटमेंट की वजह से सोशल मीडिया पर एक्टिव रहना पड़ रहा है।
बार-बार, बेवजह मेरा नाम घसीटा..धोखाधड़ी मामले में बदनाम करने पर चढ़ा शिल्पा का पारा
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी एक बार फिर विवादों के केंद्र में आ गई हैं। हाल ही में उनके नाम को लेकर लगातार ऐसी खबरें सामने आईं, जिनमें मुंबई स्थित उनके बेस्टियन रेस्टोरेंट और निजी आवास पर इनकम टैक्स की कार्रवाई की चर्चाएं थीं। इसी बीच 60 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी से जुड़े एक मामले में नए सबूत सामने आने के बाद आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने जांच को और आगे बढ़ाते हुए केस में भारतीय दंड संहिता की धारा 420 भी जोड़ दी है। इस पूरे मामले पर हाल ही में शिल्पा शेट्टी ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है और खुद को इन आरोपों से अलग बताया है।
शादी के एक साल बाद पिता बने 'बिग बॉस 12' फेम दीपक ठाकुर, पत्नी ने दिया नन्ही परी को जन्म
साल 2025 महज कुछ दिनों में हम सबको अलविदा कह जाएगा। जहां यह साल कइयों के लिए काफी कठिन रहा। वहीं, कइयों को ये बेहद प्यारी, मीठी यादें देकर जा रहा है। इस लिस्ट में कई सेलिब्रेटीज का नाम भी शामिल आता है, जिन्होंने इस साल अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है। वहीं, हाल में 2025 वर्ष बिग बॉस 12 फेम दीपक ठाकुर के लिए भी यादगार बन गया है, क्योंकि सिंगर अब एक प्यारे से बेटे के सिंगर बन चुके हैं। यह खुशखबरी उन्होंने खुद सोशल मीडिया के जरिए दी है।
बेटिंग ऐप मामले में ED की बड़ी कार्रवाई, उर्वशी रौतेला-सोनू सूद समेत कई सितारों की करोड़ों की प्रापर्टी जब्त
बेटिंग ऐप मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने बड़ी कार्रवाई की है। ईडी ने एंटरटेनमेंट और स्पोर्ट्स जगत की कई चर्चित हस्तियों की करोड़ों रुपए की संपत्ति अटैच की है, जिनमें युवराज सिंह, रोबिन उथप्पा, उर्वशी रौतेला, सोनू सूद, मिमी चक्रवर्ती, अंकुश हजारा और नेहा शर्मा जैसे सेलिब्रेटीज के नाम शामिल है।
‘धुरंधर’ एक्ट्रेस को स्टेज पर KISS करने पर ट्रोल हुए राकेश बेदी, अब तोड़ी चुप्पी, कहा-देखने वाले की आंख में ही गड़बड़ है
निर्देशक आदित्य धर की ‘धुरंधर’ फिल्म इन दिनों खूब तहलका मचा रही है। थिएटर से लेकर सोशल मीडिया पर हर तरफ धुरंधर के ही चर्चे हैं। वहीं, इस फिल्म में नाबिल गैबल का किरदार निभाने वाले राकेश बेदी अलग ही चर्चा में आ गए हैं। ‘धुरंधर’ के ट्रेलर लॉन्च के दौरान राकेश बेदी का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वो फिल्म की एक्ट्रेस सारा अर्जुन को किस करते नजर आ रहे थे, जिसे लेकर उन्हें काफी ट्रोल किया गया था। वहीं अब राकेश बेदी ने इस वीडियो पर अपना रिएक्शन दिया है।
मोहनलाल की ऑन-स्क्रीन बेटी ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से हासिल की ग्रेजुएशन की डिग्री, याद किया परिवार का संघर्ष
मलयालम फिल्म 'दृश्यम' (2013) में अपने रोल के लिए मशहूर एक्ट्रेस एस्थर अनिल ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) से इंटरनेशनल डेवलपमेंट में ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर ली है। इस अचीवमेंट को हासिल करने के बाद एस्थर की खुशी का कोई ठिकाना नहीं है। उन्होंने ग्रेजुएशन सेरेमनी की तस्वीरें शेयर करते हुए एक लंबा-चौड़ा नोट लिखा और अपने परिवार के संघर्ष को भी याद किया।