नया दिन नई कॉन्ट्रोवर्सी: आसिम रियाज- रजत दलाल में हाथापाई, बचाव में उतरे शिखर धवन तो रुबीना दिलाइक का था ऐसा रिएक्शन

Edited By Smita Sharma, Updated: 29 Mar, 2025 02:01 PM

rajat dalal asim riaz get into a heated argument in event

बिग बॉस के दो एक्स कंटेस्टेंट अपने गुस्से को लेकर जाने जाते हैं। ये दोनों इतने गुस्सैल इंसान हैं कि किसी भी बात पर ये पिनक जाते हैं और मारने पर उतारू हो जाते हैं। हम बात कर रहे हैं रजत दलाल और आसिम रियाज। दोनों को 'बिग बॉस' के अलग-अलग सीजन्स में तो...

मुंबई: बिग बॉस के दो एक्स कंटेस्टेंट अपने गुस्से को लेकर जाने जाते हैं। ये दोनों इतने गुस्सैल इंसान हैं कि किसी भी बात पर ये पिनक जाते हैं और मारने पर उतारू हो जाते हैं। हम बात कर रहे हैं रजत दलाल और आसिम रियाज। दोनों को 'बिग बॉस' के अलग-अलग सीजन्स में तो ऐसा करते देखा ही है। आसिम को तो 'खतरों के खिलाड़ी' में रोहित शेट्टी के साथ भी बदतमीजी करते दिखे थे। अब ये दोनों एक साथ एक इवेंट में आपस में ही भिड़ गए हैं, जिसका वीडियो सामने आया है। 

PunjabKesari

दरअसल, अमेजन-एमएक्स प्लेयर पर 'बैटलग्राउंड' नाम के शो के एक इवेंट में आसिम रियाज और रजत दलाल आपस में भिड़ पड़े। वीडियो में दोनों एक ओर-छोर पर बैठे होते हैं। और अचानक से कोई बात होती है कि उठकर आते हैं और हाथापाई पर उतर आते हैं।

PunjabKesari

वहीं शिखर धवन दोनों को दूर करते दिखाई देते हैं। दोनों एक-दूसरे को धमकाते हैं। पीछे हटने के लिए कहते हैं। शोर इतना होता है कि बातें कुछ क्लियर समझ नहीं आती। लेकिन शिखर दोनों को अकेले अलग करने की कोशिश करते हैं। मगर वह पूरे फोर्स के साथ धक्का देते हैं। फिर अंत में आसिम कुर्सी को गुस्से में धक्का देकर गिरा देते हैं और वहां से चले जाते हैं।

 

वहीं बीच में रुबीना दिलाइक जो बीच में बैठी होती है फौरन उठ जाती हैं। उनकी तरफ देखती ही नहीं। बस सब सुनती रहती हैं।अब सवाल ये है कि क्या ये कोई प्रैंक है या फिर असल में हुआ है क्योंकि बीते दिन रजत दलाल का दिग्विजय सिंह राठी के साथ भी झगड़ा हुआ था। वीडियो वायरल भी हुआ था। लेकिन बाद में दोनों हंसते हुए वीडियो बनाकर बोले कि सब ठीक है। ऐसा कुछ नहीं था।


 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Punjab Kings

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!