Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 16 Dec, 2025 03:31 PM

भारत की सबसे प्रतिष्ठित फैंटेसी फ्रैंचाइज़ी बाहुबली अब कहानी कहने के एक बिल्कुल नए दौर में प्रवेश करने जा रही है।
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। भारत की सबसे प्रतिष्ठित फैंटेसी फ्रैंचाइज़ी बाहुबली अब कहानी कहने के एक बिल्कुल नए दौर में प्रवेश करने जा रही है। फ्रैंचाइज़ी की 10वीं वर्षगांठ के मौके पर, S.S. राजामौली की सिनेमाई कृति के पीछे की क्रिएटिव स्टूडियो Arka Mediaworks ने Pocket FM के साथ साझेदारी की है, जिसके तहत 250 से अधिक एपिसोड की एक बिल्कुल नई ओरिजिनल ऑडियो सीरीज़ पेश की जाएगी।
यह नया अध्याय महिष्मति की भव्य दुनिया को इमर्सिव ऑडियो स्टोरीटेलिंग के ज़रिए फिर से गढ़ेगा। कहानी बाहुबली के स्थापित यूनिवर्स में ही आधारित होगी, लेकिन इसमें नए संघर्ष, अनसुनी कहानियाँ और ऐसे पहलू सामने आएँगे, जिन्हें अब तक पर्दे पर नहीं दिखाया गया है।
हिंदी, तमिल और तेलुगु में उपलब्ध यह ऑडियो सीरीज़ लंबे समय से बाहुबली को पसंद करने वाले प्रशंसकों के साथ-साथ उन नए दर्शकों को भी ध्यान में रखकर बनाई गई है, जो पहली बार इस दुनिया से जुड़ रहे हैं। उच्च-स्तरीय वॉइस परफॉर्मेंस, विस्तृत साउंड डिज़ाइन और वातावरण रचता संगीत उस भव्यता, भावनात्मक गहराई और मिथकीय ताक़त को दोबारा जीवंत करने का प्रयास करेगा, जिसने बाहुबली को एक सांस्कृतिक मील का पत्थर बनाया।
Pocket FM के को-फाउंडर और सीईओ रोहन नायक ने कहा, “बाहुबली एक सांस्कृतिक धरोहर है, जिसने पूरी एक पीढ़ी को प्रेरित किया है और आज भी करता है। इस विरासत को ऑडियो स्टोरीटेलिंग की दुनिया में लाना हमारे लिए सम्मान भी है और एक रचनात्मक चुनौती भी, जिसे हमने पूरे दिल से स्वीकार किया है। Pocket FM में हमारा हमेशा से मानना रहा है कि कल्पना सबसे शक्तिशाली स्क्रीन है। Arka Mediaworks के साथ यह सहयोग इसलिए खास है क्योंकि हम बाहुबली यूनिवर्स को एक नई मूल कहानी के साथ आगे बढ़ा रहे हैं—जहाँ महिष्मति को सिर्फ सुना नहीं जाता, बल्कि महसूस किया जाता है। यह साझेदारी आने वाले वर्षों में भारत में कहानी अनुभव करने के तरीक़े को नई दिशा देगी।”
Arka Mediaworks के को-फाउंडर शोभू यारलगड्डा ने कहा, “बाहुबली यूनिवर्स का विस्तार हमेशा से हमारी सोच का हिस्सा रहा है और Pocket FM के साथ यह सहयोग उसी यात्रा का अगला कदम है। यह ऑडियो सीरीज़ भी फिल्मों की तरह ही जड़ों से जुड़ी और प्रभावशाली कहानी कहने की भावना से पैदा हुई है। इस दुनिया को नए फ़ॉर्मेट्स में आगे बढ़ते देखना सुखद है और हमें उम्मीद है कि श्रोता इस नए अध्याय का भरपूर आनंद लेंगे।”
यह ऑडियो रूपांतरण बाहुबली के एक मल्टी-फ़ॉर्मेट यूनिवर्स के रूप में निरंतर विकास को दर्शाता है। यह साबित करता है कि यह फ्रैंचाइज़ी सिनेमाई पर्दे से आगे भी नई कहानियों को जन्म देने और दर्शकों से गहराई से जुड़ने की क्षमता रखती है। इस विस्तार के साथ दर्शक बाहुबली की उस विरासत को और गहराई से महसूस कर सकेंगे, जिसने पिछले एक दशक से भारतीय पॉप कल्चर पर अपनी अमिट छाप छोड़ी है।