Edited By suman prajapati, Updated: 19 Dec, 2025 10:31 AM

एक्टर ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी और मशहूर इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान इन दिनों गहरे दुख से गुजर रही हैं। कुछ समय पहले उनकी मां जरीन खान का उम्र से जुड़ी बीमारी के चलते निधन हो गया था। अब मां को खोए 40 दिन पूरे होने पर सुजैन ने सोशल मीडिया के जरिए अपने...
मुंबई. एक्टर ऋतिक रोशन की पूर्व पत्नी और मशहूर इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान इन दिनों गहरे दुख से गुजर रही हैं। कुछ समय पहले उनकी मां जरीन खान का उम्र से जुड़ी बीमारी के चलते निधन हो गया था। अब मां को खोए 40 दिन पूरे होने पर सुजैन ने सोशल मीडिया के जरिए अपने जज्बात शेयर किए हैं।
मां के साथ बिताए पलों को किया याद
सुजैन खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मां जरीन के साथ बिताए खूबसूरत पलों का एक इमोशनल मोंटाज वीडियो शेयर किया। इस वीडियो के साथ उन्होंने एक दिल छू लेने वाला कैप्शन लिखा, जिसमें मां के जाने का दर्द साफ झलक रहा है। उन्होंने लिखा- "मेरी मम्मी, परी। जब भी मैं आपका चेहरा याद करती हूं, तो लगता है कि पूरी दुनिया जैसे थम सी गई है। आज आपको गए हुए 40 दिन पूरे हो गए। मैं खुद को खुशकिस्मत समझती हूं कि आपने मुझे अपनी बेटी चुना। मैं हर दिन, हर घड़ी और हर तरह से आपकी बेटी ही रहूंगी। मैं आपको हर समय मिस करती हूं...और उन खाली पलों में भी। हमेशा आपकी छोटी बेटी, सुजी।"
उन्होंने आगे लिखा, "मुझे पूरा यकीन है कि मैं जिंदगी की हर मुश्किल घड़ी को पार कर लूंगी, क्योंकि आप मेरे साथ रहेंगी।"
जरीन खान का परिवार लंबे समय से फिल्म और एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़ा रहा है। उनके पति संजय खान हिंदी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता रह चुके हैं। जरीन खान ने अपने करियर की शुरुआत 1960 के दशक में मॉडल और अभिनेत्री के तौर पर की थी। उन्होंने ‘तेरे घर के सामने’ और ‘एक फूल दो माली’ जैसी फिल्मों में छोटे लेकिन यादगार किरदार निभाए थे।
बाद में जरीन खान ने कॉस्ट्यूम डिजाइनिंग के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई और इस पेशे में भी खूब नाम कमाया। इसके साथ ही उन्होंने एक कुकबुक भी लिखी थी, जो काफी चर्चा में रही।
सुजैन खान की प्रोफेशनल जर्नी
अगर सुजैन खान की बात करें तो उन्होंने अभिनय की राह चुनने के बजाय एक अलग करियर बनाने का फैसला किया। उन्होंने कैलिफोर्निया स्थित ब्रुक्स कॉलेज से इंटीरियर डिजाइन में एसोसिएट ऑफ आर्ट की डिग्री हासिल की। कई सालों तक इस फील्ड में काम करने के बाद 26 फरवरी 2011 को उन्होंने अपनी इंटीरियर डिजाइन कंपनी ‘द चारकोल प्रोजेक्ट’ की शुरुआत की। आज सुजैन खान देश की जानी-मानी इंटीरियर डिजाइनर्स में गिनी जाती हैं और अपने काम के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं।