Edited By suman prajapati, Updated: 23 Dec, 2025 05:59 PM

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन कजिन ईशान रोशन की आज शादी है। ऐसे में इस खास मौके पर रोशन परिवार की खुशियां साफ झलक रही हैं और शादी से जुड़े कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन्हीं वायरल वीडियोज में से एक वीडियो ने फैंस का...
मुंबई. बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन कजिन ईशान रोशन की आज शादी है। ऐसे में इस खास मौके पर रोशन परिवार की खुशियां साफ झलक रही हैं और शादी से जुड़े कई फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। इन्हीं वायरल वीडियोज में से एक वीडियो ने फैंस का खास ध्यान खींचा है, जिसमें ऋतिक रोशन बारात में ढोल की थाप पर जमकर थिरकते नजर आ रहे हैं। वहीं, कुछ फोटोज भी सामने आई हैं, जिनमें ऋतिक के पिता नई बहू संग पोज देते नजर आ रहे हैं। तो आइए डालते हैं इन झलकियों पर एक नजर...
वीडियो में ऋतिक रोशन के साथ उनके पिता राकेश रोशन और परिवार के कई अन्य सदस्य भी नजर आ रहे हैं। सभी शादी की खुशियों में डूबे हुए ढोल की बीट पर डांस करते दिखाई दे रहे हैं।
ऋतिक का अंदाज भी इस मौके पर खास रहा। उन्होंने ग्रे रंग का कुर्ता, सफेद पायजामा और उस पर डिजाइनदार जैकेट पहनी है। इसके साथ ही उन्होंने सिर पर पगड़ी बांधी है, जो उनके लुक को और भी रॉयल बना रही है। उनका ट्रेडिशनल और स्टाइलिश अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है।

ऋतिक रोशन का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है।

वहीं, अन्य फोटोज में ऋतिक के पिता राकेश रोशन दुल्हन ऐश्वर्या सिंह के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं। ऐश्वर्या पिंक कलर के लहंगे में दुल्हन बनी बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

राकेश रोशन, राजेश रोशन ने दूल्हे ईशान रोशन के साथ भी पोज दिए। ईशान को ऑफव्हाइट शेरवानी में दूल्हा बने देखा जा सकता है।