Edited By Smita Sharma, Updated: 29 Mar, 2025 01:13 PM

दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की मौत के जैसी घटना अमेरिका के अटलांटा शहर से सामने आई है। मशहूर रैपर यंग स्कूटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये घटना शुक्रवार को स्टेट फार्म एरीना के पास घटी, जहां इस समय एनसीएए टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा था। इस...
अटलांटा : दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की मौत के जैसी घटना अमेरिका के अटलांटा शहर से सामने आई है। मशहूर रैपर यंग स्कूटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये घटना शुक्रवार को स्टेट फार्म एरीना के पास घटी, जहां इस समय एनसीएए टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा था। इस हमले में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक स्टेट फार्म एरिना से कुछ ही ब्लॉक की दूरी पर ये घटना हुई। यहां उस दौरान एनसीएए टूर्नामेंट चल रहा था। अचानक गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। जब बाद में इसकी छानबीन की गई तो वो रैपर यंग स्कूटर निकले जिनका रियल नाम केनेथ एडवर्ड बेली है। रिपोर्ट के मुताबिक 39वें जन्मदिन के मौके पर ही रैपर यंग स्कूटर ने अंतिम सांस ली।

केनेथ एडवर्ड बेली उर्फ यंग स्कूटर अमेरिका के जाने-माने रैपर थे। साल 2018 में उन्होंने फ्यूचर और जूस वर्ल्ड के जेट लैग से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसमें उन्होंने गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर काम किया था। इसके बाद वो जुग किंग, स्ट्रीट लॉटरी, हार्ड टू हैंडल, कोलंबिया रीमिक्स, ट्रिपल क्रॉस और ब्लैक मिगो जैसे सुपरहिट गाने गा चुके हैं।