39वें बर्थडे पर मशहूर रैपर की गोली मारकर कर दी गई हत्या,'यंग स्कूटर' के नाम से था मशहूर

Edited By Smita Sharma, Updated: 29 Mar, 2025 01:13 PM

rapper young scooter dies on birthday after allegedly being shot

दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की मौत के जैसी घटना अमेरिका के अटलांटा शहर से सामने आई है। मशहूर रैपर यंग स्कूटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये घटना शुक्रवार को स्टेट फार्म एरीना के पास घटी, जहां इस समय एनसीएए टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा था। इस...

अटलांटा : दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की मौत के जैसी घटना अमेरिका के अटलांटा शहर से सामने आई है। मशहूर रैपर यंग स्कूटर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। ये घटना शुक्रवार को स्टेट फार्म एरीना के पास घटी, जहां इस समय एनसीएए टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा था। इस हमले में एक अन्य व्यक्ति भी घायल हुआ है।

PunjabKesari

एक रिपोर्ट के मुताबिक स्टेट फार्म एरिना से कुछ ही ब्लॉक की दूरी पर ये घटना हुई। यहां उस दौरान एनसीएए टूर्नामेंट चल रहा था। अचानक गोलीबारी की घटना में एक व्यक्ति घायल हो गया। जब बाद में इसकी छानबीन की गई तो वो रैपर यंग स्कूटर निकले जिनका रियल नाम केनेथ एडवर्ड बेली है। रिपोर्ट के मुताबिक 39वें जन्मदिन के मौके पर ही रैपर यंग स्कूटर ने अंतिम सांस ली।

PunjabKesari
केनेथ एडवर्ड बेली उर्फ यंग स्कूटर अमेरिका के जाने-माने रैपर थे। साल 2018 में उन्होंने फ्यूचर और जूस वर्ल्ड के जेट लैग से अपने करियर की शुरुआत की थी। इसमें उन्होंने गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर काम किया था। इसके बाद वो जुग किंग, स्ट्रीट लॉटरी, हार्ड टू हैंडल, कोलंबिया रीमिक्स, ट्रिपल क्रॉस और ब्लैक मिगो जैसे सुपरहिट गाने गा चुके हैं।

Related Story

    Trending Topics

    IPL
    Lucknow Super Giants

    Punjab Kings

    Teams will be announced at the toss

    img title
    img title

    Be on the top of everything happening around the world.

    Try Premium Service.

    Subscribe Now!