अहान पांडे के बर्थडे पर 'सैयारा' की को-एक्ट्रेस ने बरसाया प्यार, तस्वीरें शेयर कर बोलीं- 'मैंने भविष्य देखा, मुझे तुम पर गर्व है'

Edited By suman prajapati, Updated: 23 Dec, 2025 11:39 AM

on ahaan panday s birthday is  saiyaara  co star aneet padda showered love

एक्टर अहान पांडे ने इस साल फिल्म 'सैयारा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया और पहली फिल्म से ही दुनियाभर में छा गए। मूवी में एक्ट्रेस अनीत पड्डा संग उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया। फिल्म के बाद अफवाहें  उड़ी कि रियल लाइफ में भी दोनों एक दूजे को डेट...

मुंबई. एक्टर अहान पांडे ने इस साल फिल्म 'सैयारा' से बॉलीवुड में डेब्यू किया और पहली फिल्म से ही दुनियाभर में छा गए। मूवी में एक्ट्रेस अनीत पड्डा संग उनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया गया। फिल्म के बाद अफवाहें  उड़ी कि रियल लाइफ में भी दोनों एक दूजे को डेट कर रहे हैं, लेकिन इन अटकलों की अहान-अनीत ने अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है। वहीं, आज 'सैयारा' एक्टर के बर्थडे पर उनकी को-स्टार ने प्यार लुटाया है। अहान के लिए किया अनीत का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

 

PunjabKesari

अनीत पड्डा ने अपने इंस्टाग्राम पर अहान की अपने साथ और अकेले की कई तस्वीरें शेयर कीं और कैप्शन में लिखा कि मैंने भविष्य देखा है। मैंने राहगीरों को मुस्कुराते देखा है जब तुम खुलकर हंसते हो, वे खुद को रोक नहीं पाते। मैंने दुनिया के रंग बदलते देखे हैं, जब तुम्हारी आंखें किसी बूढ़ी औरत को निहारते हुए, उसके पौधों को पानी देते हुए, निहारती हैं। मैंने तुम्हारी नोटबुक में लिखी हुई वो बातें देखी हैं, जिनमें एक अनोखे, दुर्लभ और जादुई दिमाग के विचार बसे हैं। तुम्हारे कैमरे के लेंस का बदलते हुए अंदाज़, जो रोजमर्रा की चीजों में खूबसूरती की तलाश में अडिग रहता है। मैंने तुम्हें इतना निस्वार्थ देखा है। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Aneet Padda (@aneetpadda_)

आगे उन्होंने लिखा- मैंने अपने मम्मी-पापा को तुम पर पूरा भरोसा करते देखा है, प्यार से मुस्कुराते हुए जब वे पूछते हैं, अहान कैसे हो? ठीक है ना? हर वीडियो कॉल पर मैंने डियान आंटी को हर बार पोस्टर पर तुम्हारा चेहरा देखते ही रोते देखा है। अपने बेटे की दयालुता, उसकी आत्मा, उस इंसान पर, जिसे उन्होंने पाला-पोसा भरोसे के साथ-साथ गर्व और अविश्वास का मिला-जुला भाव। मैंने एक अजनबी को तुमसे बात करने के बाद बेहतर दिन बिताते देखा है। मैंने सुरक्षा गार्ड को दोपहर ठीक 2 बजे तुमसे रोजाना बात करने का इंतजार करते देखा है। जन्मदिन मुबारक हो अहान, मुझे तुम पर गर्व है।'
अनीत पड्डा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और यूजर्स कमेंट कर इस पर अपनी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

 

बात करें अहान-अनीत पड्डा की तो इस साल रिलीज हुई उनकी पहली फिल्म सैयारा लोगों को खूब पसंद आई और इसने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ से भी ज्यादा कमाई की।  

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!