Edited By suman prajapati, Updated: 18 Dec, 2025 01:16 PM

सोशल मीडिया पर एआई (Artificial Intelligence) के गलत इस्तेमाल के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स से लेकर फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेसेस तक, कई सेलेब्स इस नई समस्या का शिकार हो रहे है। वहीं, हाल ही में साउथ इंडस्ट्री की...
मुंबई. सोशल मीडिया पर एआई (Artificial Intelligence) के गलत इस्तेमाल के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स से लेकर फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेसेस तक, कई सेलेब्स इस नई समस्या का शिकार हो रहे है। वहीं, हाल ही में साउथ इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस श्रीलीला की एआई से बनाई गई फर्जी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसे देख एक्ट्रेस का पारा चढ़ गया और उन्होंने इस पर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
इंस्टाग्राम स्टोरी में छलका गुस्सा
श्रीलीला ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा नोट शेयर करते हुए सोशल मीडिया यूजर्स से अपील की कि वे एआई के जरिए बनाई जा रही भ्रामक और गलत तस्वीरों को आगे न फैलाएं। अपने नोट में एक्ट्रेस ने लिखा कि तकनीक का सही उपयोग और उसका दुरुपयोग, दोनों में फर्क समझना बेहद जरूरी है। एक्ट्रेस ने अपने नोट में लिखा- ‘मैं सभी सोशल मीडिया यूजर्स से हाथ जोड़कर निवेदन करती हूं कि कृपया AI के जरिए फैलाई जा रही गलत और भ्रामक बातों का समर्थन न करें। तकनीक का सही इस्तेमाल और उसका दुरुपयोग, दोनों अलग-अलग चीजें हैं। तकनीक का मकसद हमारे जीवन को आसान बनाना है, न कि डर और परेशानी बढ़ाना।’

एक्ट्रेस ने आगे कहा, ‘हर लड़की किसी की बेटी, बहन, पोती, दोस्त या सहकर्मी होती है। हम सभी एक ऐसे उद्योग का हिस्सा हैं जो लोगों को खुशी देता है और हम चाहते हैं कि हमारा काम करने का माहौल सुरक्षित हो। काम में व्यस्त रहने के कारण मैं सोशल मीडिया पर हो रही कुछ बातों से अनजान थी। मेरे शुभचिंतकों का धन्यवाद, जिन्होंने मुझे इस बारे में बताया। आमतौर पर मैं बातों को नजरअंदाज करती हूं, लेकिन ये बहुत परेशान करने वाली चीज है। मैं अपने कई सहकर्मियों को भी इसी तरह की तकलीफ से गुजरते देख रही हूं। इसलिए शालीनता और विश्वास के साथ आप सभी से सपोर्ट की अपील करती हूं। आगे की कार्रवाई अब पुलिस अधिकारी करेंगे।’

पुलिस करेगी आगे की कार्रवाई
श्रीलीला ने साफ किया कि इस पूरे मामले में अब कानूनी प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और आगे की कार्रवाई पुलिस अधिकारी करेंगे। उन्होंने भरोसे और शालीनता के साथ लोगों से समर्थन की अपील की।
रश्मिका मंदाना ने किया श्रीलीला का सपोर्ट
श्रीलीला के समर्थन में साउथ की स्टार एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना भी सामने आई हैं। रश्मिका ने श्रीलीला की पोस्ट को अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीशेयर किया। गौरतलब है कि कुछ समय पहले रश्मिका भी एआई से बने एक फर्जी वीडियो का शिकार हो चुकी हैं, जिसमें उन्हें लिफ्ट में जाते हुए दिखाया गया था।
कई एक्ट्रेसेस बन चुकी हैं शिकार
रश्मिका के अलावा कैटरीना कैफ, काजोल, नोरा फतेही और आलिया भट्ट जैसी कई बड़ी अभिनेत्रियां भी एआई जेनरेटेड फर्जी वीडियो और तस्वीरों की समस्या झेल चुकी हैं। ऐसे मामलों ने इंडस्ट्री में डिजिटल सुरक्षा और एआई के दुरुपयोग को लेकर गंभीर चिंता खड़ी कर दी है।