Edited By Smita Sharma, Updated: 28 Mar, 2025 12:11 PM

बाॅलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन फैंस के साथ अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में श्रद्धा ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें वह गोविंदा की फिल्म 'राजा बाबू' वाले पोज देती नजर आ रही हैं।
मुंबई: बाॅलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह आए दिन फैंस के साथ अपनी स्टनिंग तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। हाल ही में श्रद्धा ने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की जिसमें वह गोविंदा की फिल्म 'राजा बाबू' वाले पोज देती नजर आ रही हैं।
उन्होंने व्हाइट ड्रेस में इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो काला चश्मा लाए एक दम गोविंदा की तरह पोज देती नजर आ रही हैं हालांकि, फोटो से ज्यादा फैंस का ध्यान उनका कैप्शन खींच रहा है।एक्ट्रेस ने लिखा- 'राजा बाबू का फीमेल वर्जन बनान बोलूं डेविड सर को ???'

बता दें कि 'राजा बाबू' में श्रद्धा कपूर के पिता शक्ति कपूर ने गोविंदा के पार्टनर नंदू का रोल प्ले किया था।
काम की बात करें तो श्रद्धा कपूर को आखिरी बात पिछले साल आई हॉरर कॉमेडी फिल्म 'स्त्री 2' में देखा गया था जिसमें उनके साथ राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी, अपारशक्ति खुराना थे। इसके अलावा फिल्म में तमन्ना भाटिया, अक्षय कुमार और वरुण धवन का कैमियो भी देखने को मिला था. इस फिल्म का डायरेक्शन अमर कौशिक ने किया था। 50-120 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड लगभग 880 करोड़ की कमाई की थी।