पाकिस्तान के पेशावर में शुरू हुआ दिलीप कुमार और राज कपूर के पैतृक घरों का पुनर्निर्माण, दो वर्षों में पूरा होगा काम

Edited By suman prajapati, Updated: 29 Jul, 2025 03:11 PM

reconstruction of dilip kumar raj kapoor ancestral houses started in peshawar

पाकिस्तान के पेशावर शहर में स्थित भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दो दिग्गज स्टार्स दिलीप कुमार और राज कपूर के पैतृक घरों को लेकर एक अहम विकास सामने आया है। इन ऐतिहासिक स्थलों के पुनर्निर्माण कार्य की शुरुआत सोमवार से औपचारिक रूप से हो गई है। यह जानकारी...

मुंबई: पाकिस्तान के पेशावर शहर में स्थित भारतीय फिल्म इंडस्ट्री के दो दिग्गज स्टार्स दिलीप कुमार और राज कपूर के पैतृक घरों को लेकर एक अहम विकास सामने आया है। इन ऐतिहासिक स्थलों के पुनर्निर्माण कार्य की शुरुआत सोमवार से औपचारिक रूप से हो गई है। यह जानकारी पुरातत्व विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई।


 

दो वर्षों में पूरा होगा काम, लागत 7 करोड़ रुपए
प्रांतीय पुरातत्व विभाग के निदेशक डॉ. अब्दुस समद ने बताया कि यह पुनरुद्धार परियोजना लगभग दो वर्षों में पूरी होगी। इसके लिए करीब सात करोड़ रुपये का बजट तय किया गया है। परियोजना का उद्देश्य न केवल इन ऐतिहासिक इमारतों को संरक्षित करना है, बल्कि इन्हें एक सांस्कृतिक विरासत केंद्र के रूप में विकसित करना भी है।

 

डॉ. समद ने आगे बताया कि यह परियोजना न केवल विरासत को संजोने का कार्य करेगी, बल्कि इससे पर्यटन को भी नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि इस पहल से आने वाले समय में पेशावर और पूरे प्रांत में विरासत पर्यटन को नई पहचान मिलेगी और क्षेत्र की ऐतिहासिक चेतना को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित किया जा सकेगा।"

 

खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने इन स्थलों को दिलीप कुमार और राज कपूर के जीवन और सिनेमाई योगदान को समर्पित संग्रहालयों के रूप में विकसित करने की योजना बनाई है। इन दोनों घरों को पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने 13 जुलाई 2014 को राष्ट्रीय धरोहर घोषित किया था। तब से इनकी देखरेख और जीर्णोद्धार को लेकर कई योजनाएं बनती रहीं, लेकिन अब जाकर यह योजना ज़मीन पर उतरती नजर आ रही है।
 

वर्ल्ड बैंक का सहयोग भी शामिल
प्रांतीय सरकार के पर्यटन सलाहकार जाहिद खान शिनवारी ने जानकारी दी कि इस परियोजना में वर्ल्ड बैंक का भी सहयोग लिया जाएगा। उनके अनुसार,
 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!