Edited By Mehak, Updated: 31 Mar, 2025 02:02 PM

महाकुंभ से पहचान बनाने वाली मोनालिसा को मुंबई लाकर एक्ट्रेस बनाने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, डायरेक्टर सनोज की रेप केस में गिरफ्तारी हुई है। इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने डायरेक्टर सनोज मिश्रा...
बाॅलीवुड तड़का : महाकुंभ से पहचान बनाने वाली मोनालिसा को मुंबई लाकर एक्ट्रेस बनाने वाले डायरेक्टर सनोज मिश्रा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, डायरेक्टर सनोज की रेप केस में गिरफ्तारी हुई है। इस मामले में दिल्ली हाई कोर्ट ने डायरेक्टर सनोज मिश्रा की बेल याचिका खारिज कर दी, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। दिल्ली के नबी करीम थाना पुलिस ने उन्हें अपनी गिरफ्त में लिया है। चलिए आपके बताते हैं कि यह पूरा मामला क्या है।
डायरेक्टर सनोज मिश्रा हुए गिरफ्तार
रिपोर्ट्स के मुताबिक, सनोज पर आरोप है कि उन्होंने एक छोटे कस्बे से आई लड़की के साथ कई बार रेप किया, जो हीरोइन बनने की चाहत रखती थी। पीड़िता ने बताया कि वह झांसी की रहने वाली थी और साल 2020 में टिकटॉक और इंस्टाग्राम के जरिए उसकी मुलाकात डायरेक्टर से हुई थी। कुछ समय तक बातचीत के बाद, सनोज मिश्रा ने 17 जून 2021 को उसे फोन किया और कहा कि वह झांसी रेलवे स्टेशन पर हैं।
डायरेक्टर पर लगे थे ये गंभीर आरोप
पीड़िता ने बताया कि डायरेक्टर ने उसे आत्महत्या की धमकी देकर मिलने के लिए मजबूर किया, डर के कारण पीड़िता डायरेक्टर से मिलने पहुंच गई। अगले दिन फिर डायरेक्टर ने पीड़िता को फोन पर आत्महत्या की धमकी देकर रेलवे स्टेशन बुलाया। इस सब के बाद, 6 मार्च 2024 को 28 साल की पीड़िता ने FIR दर्ज करवाई, लड़की ने शिकायत में बलात्कार, मारपीट, गर्भपात की धमकी देने की धाराओं में FIR दर्ज करवाई थी। शिकायत में, पीड़िता ने यह भी कहा कि वह डायरेक्टर के साथ पिछले चार वर्षों से लिव-इन रिलेशनशिप में थी, और इस दौरान उसे 3 बार गर्भपात के लिए मजबूर भी किया गया।
चार साल तक लिव-इन रिलेशनशिप में रहने के बाद शादी का वादा तोड़ दिया
जानकारी के अनुसार, 18 फरवरी 2025 को डायरेक्टर पीड़िता को एक होटल में ले गया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। संबंध बनाने के बाद उसने शादी के वादे से इनकार कर दिया। पुलिस जांच के दौरान मुजफ्फरनगर से गर्भपात से जुड़ी मेडिकल डिटेल्स भी प्राप्त की गई हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, डायरेक्टर को कथित तौर पर पिछले चार वर्षों से महिला के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने, तीन बार जबरन गर्भपात कराने और शादी का वादा तोड़ने के बाद गिरफ्तार किया गया है।