KGF के को-डायरेक्टर के 4 साल के बेटे की लिफ्ट में फंसने से मौत, दुखद खबर से टूटे पवन कल्याण ने भगवान से की ये प्रार्थना

Edited By suman prajapati, Updated: 18 Dec, 2025 10:26 AM

kgf co director kirtan nadagouda son died after getting trapped in an elevator

साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म KGF और 'सलार' के को-डायरेक्टर कीर्तन नादगौड़ा इस वक्त बेहद दुख में हैं। उनके 4 साल के बेटे सोनारश की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई। इस खबर ने कीर्तन के फैंस और करीबियों को भी सदमे में डाल दिया है। इसी बीच आंध्र प्रदेश के उप...

मुंबई. साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म KGF और 'सलार' के को-डायरेक्टर कीर्तन नादगौड़ा इस वक्त बेहद दुख में हैं। उनके 4 साल के बेटे सोनारश की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई। इस खबर ने कीर्तन के फैंस और करीबियों को भी सदमे में डाल दिया है। इसी बीच आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और एक्टर पवन कल्याण ने सोशल मीडिया के जरिए कीर्तन के बेटे की मौत पर दुख प्रकट किया है।

PunjabKesari
 
एक्टर पवन कल्याण ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'डायरेक्टर कीर्तन नादगौड़ा के बेटे का दुखद निधन दिल कचोटने वाला है। तेलुगु और कन्नड़ में डायरेक्शन की शुरुआत कर रहे कीर्तन नादगौड़ा के परिवार पर आई इस मुसीबत से मैं बहुत दुखी हूं। कीर्तन और श्रीमती समृद्धि पटेल के बेटे सोनारश के नादगौड़ा का निधन हो गया है।'

PunjabKesari

 

एक्टर ने आगे कहा, 'चार-साढ़े चार साल के सोनारश की लिफ्ट में मौत होने की खबर जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है। मैं कीर्तन और उनकी पत्नी के प्रति अपनी गहरी संवेदना जाहिर करता हूं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वो इस कपल को बेटे के निधन के दुख से उबरने की शक्ति दें।'


PunjabKesari

 

वर्कफ्रंट पर कीर्तन नादगौड़ा?
बता दें कि कीर्तन नादगौड़ा एक इंडियन फिल्ममेकर और असिस्टेंट डायरेक्टर हैं। उन्होंने फिल्म KGF के दोनों पार्ट में बतौर सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है। इसके अलावा, इस साल उन्होंने प्रशांत नील की हॉरर फिल्म के डायरेक्शन में डेब्यू का भी ऐलान किया था।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!