Edited By suman prajapati, Updated: 18 Dec, 2025 10:26 AM

साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म KGF और 'सलार' के को-डायरेक्टर कीर्तन नादगौड़ा इस वक्त बेहद दुख में हैं। उनके 4 साल के बेटे सोनारश की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई। इस खबर ने कीर्तन के फैंस और करीबियों को भी सदमे में डाल दिया है। इसी बीच आंध्र प्रदेश के उप...
मुंबई. साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म KGF और 'सलार' के को-डायरेक्टर कीर्तन नादगौड़ा इस वक्त बेहद दुख में हैं। उनके 4 साल के बेटे सोनारश की लिफ्ट में फंसने से मौत हो गई। इस खबर ने कीर्तन के फैंस और करीबियों को भी सदमे में डाल दिया है। इसी बीच आंध्र प्रदेश के उप मुख्यमंत्री और एक्टर पवन कल्याण ने सोशल मीडिया के जरिए कीर्तन के बेटे की मौत पर दुख प्रकट किया है।

एक्टर पवन कल्याण ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, 'डायरेक्टर कीर्तन नादगौड़ा के बेटे का दुखद निधन दिल कचोटने वाला है। तेलुगु और कन्नड़ में डायरेक्शन की शुरुआत कर रहे कीर्तन नादगौड़ा के परिवार पर आई इस मुसीबत से मैं बहुत दुखी हूं। कीर्तन और श्रीमती समृद्धि पटेल के बेटे सोनारश के नादगौड़ा का निधन हो गया है।'
एक्टर ने आगे कहा, 'चार-साढ़े चार साल के सोनारश की लिफ्ट में मौत होने की खबर जानकर मुझे गहरा दुख हुआ है। मैं कीर्तन और उनकी पत्नी के प्रति अपनी गहरी संवेदना जाहिर करता हूं। मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि वो इस कपल को बेटे के निधन के दुख से उबरने की शक्ति दें।'

वर्कफ्रंट पर कीर्तन नादगौड़ा?
बता दें कि कीर्तन नादगौड़ा एक इंडियन फिल्ममेकर और असिस्टेंट डायरेक्टर हैं। उन्होंने फिल्म KGF के दोनों पार्ट में बतौर सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है। इसके अलावा, इस साल उन्होंने प्रशांत नील की हॉरर फिल्म के डायरेक्शन में डेब्यू का भी ऐलान किया था।