Edited By suman prajapati, Updated: 21 Dec, 2025 09:52 AM

बॉलीवुड एक्ट्रेस और फेमस डांसर नोरा फतेही को लेकर हाल ही में चौंकाने वाली खबर सामने आ रही हैं। बीते शुक्रवार एक्ट्रेस की कार का एक्सीडेंट हो गया, जिससे वह चोटिल हो गईं। इस हादसे के बाद नोरा फतेही ने सोशल मीडिया के जरिए अपना हेल्थ अपडेट फैंस के साथ...
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस और फेमस डांसर नोरा फतेही को लेकर हाल ही में चौंकाने वाली खबर सामने आ रही हैं। बीते शुक्रवार एक्ट्रेस की कार का एक्सीडेंट हो गया, जिससे वह चोटिल हो गईं। इस हादसे के बाद नोरा फतेही ने सोशल मीडिया के जरिए अपना हेल्थ अपडेट फैंस के साथ शेयर किया और हादसे के बारे में डिटेल शेयर की।
कैसे हुआ हादसा?
दरअसल, नोरा फतेही सनबर्न संगीत समारोह में परफॉर्मेंस के लिए जा रही थीं, तभी यह हादसा हुआ। हालांकि मेडिकल जांच के बाद, उन्होंने मुंबई में आयोजित समारोह में भाग लिया, जिसके वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।
इसी बीच एक्ट्रेस नोरा फतेही ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर एक्सीडेंट की डिटेल शेयर करते हुए दावा किया कि शराबी ड्राइवर ने उनकी कार को ठोक दिया। एक्ट्रेस ने कहा, "दोस्तों, मैं बस आप लोगों को यह बताने आई हूं कि मैं ठीक हू। हां, आज दोपहर मेरा एक बहुत गंभीर कार एक्सीडेंट हो गया था। नशे में धुत एक आदमी गाड़ी चला रहा था और उसने मेरी कार को टक्कर मार दी और बदकिस्मती से, टक्कर बहुत जोरदार थी और मैं कार में दूर जाकर गिरी। मेरा सिर खिड़की से टकरा गया।"
आगे उन्होंने कहा, मैं जिंदा हूं और ठीक हूं। कुछ छोटी चोट, सूजन और हल्की सी सिर में चोट लगी है, लेकिन मैं ठीक हूं। मैं इसके लिए शुक्रगुजार हूं। यह बहुत बुरा हो सकता था, लेकिन मैं यह कहने आई हूं कि इसीलिए आपको शराब पीकर गाड़ी नहीं चलानी चाहिए। मुझे तो वैसे भी शराब से नफरत है।
बता दें, इस एक्सीडेंट के बाद पुलिस ने 27 वर्षीय विनय सकपाल नाम के युवक को गिरफ्तार किया है, जिसने एक्ट्रेस की कार को टक्कर मारी थी।