Edited By suman prajapati, Updated: 17 Dec, 2025 04:27 PM

बिग बॉस ओटीटी 3' की कंटेस्टेंट और नागिन 6 फेम पौलोमी दास इस वक्त गहरे सदमे में हैं। एक्ट्रेस की मां मनीषा दास इस दुनिया को अलविदा कह गई हैं। इस दुखद बात की जानकारी पौलोमी ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट के जरिए दी है और मां की स्ट्रगल जर्नी को भी...
मुंबई. बिग बॉस ओटीटी 3' की कंटेस्टेंट और नागिन 6 फेम पौलोमी दास इस वक्त गहरे सदमे में हैं। एक्ट्रेस की मां मनीषा दास इस दुनिया को अलविदा कह गई हैं। इस दुखद बात की जानकारी पौलोमी ने सोशल मीडिया पर इमोशनल पोस्ट के जरिए दी है और मां की स्ट्रगल जर्नी को भी बयां किया है।
पौलोमी ने अपने पोस्ट में बताया कि उनकी मां काफी लंबे समय से गंभीर बीमारी से लड़ रही थीं। इलाज के दौरान उन्होंने कभी भी अपनी तकलीफ को जाहिर नहीं किया और बेहद ही शांत स्वभाव के साथ हर मुश्किल का सामना करती रहीं। बीमारी से लंबी जंग के बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया और अब वो शांति में हैं।
पौलोमी ने आगे लिखा- किसी अपने को दर्द में देखना लाइफ को हमेशा के लिए बदल देता है। इस मुश्किल दौर में उन्हें मेंटली मजबूती, सब्र और निस्वार्थ प्रेम का असली मतलब समझाया है। मां ने पूरी हिम्मत और गरिमा के साथ आखिरी सांस तक स्ट्रगल किया।
एक्ट्रेस ने आगे मां के जाने पर अपना दुख व्यक्त करते हुए लिखा- मां के जाने से उनका दिल बहुत भारी है, लेकिन इस बात का सुकून है कि उन्हें अब किसी भी तरह का दर्द नहीं झेलना पड़ेगा। इसके साथ ही पौलोमी ने इस मुश्किल वक्त में साथ देने वाले सभी लोगों को धन्यवाद भी कहा।
आपको पता दें पौलोमी दास मॉडल होने के साथ-साथ एक एक्ट्रेस भी हैं। वह 'बिग बॉस ओटीटी 3' के अलावा 'इंडियाज नेक्स्ट टॉप मॉडल' का हिस्सा भी रह चुकी हैं। इसके साथ ही वह 'दिल ही तो है', 'नागिन', 'बेकाबू', 'सुहानी सी एक लड़की' और 'कार्तिक पूर्णिमा' जैसे शोज में भी नजर आ चुकी हैं।