Edited By Smita Sharma, Updated: 11 Apr, 2025 03:46 PM

सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य को कभी शाहरुख खान की आवाज माना जाता था। शाहरुख खान के लिए उन्होंने 'कुछ कुछ होता है', 'बाजीगर', 'यस बॉस' और 'बिल्लू' समेत कई फिल्मों में गाने गाए। लेकिन पिछले कई साल से अभिजीत भट्टाचार्य का शाहरुख खान के साथ छत्तीस का आंकड़ा...
मुंबई: सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य को कभी शाहरुख खान की आवाज माना जाता था। शाहरुख खान के लिए उन्होंने 'कुछ कुछ होता है', 'बाजीगर', 'यस बॉस' और 'बिल्लू' समेत कई फिल्मों में गाने गाए। लेकिन पिछले कई साल से अभिजीत भट्टाचार्य का शाहरुख खान के साथ छत्तीस का आंकड़ा है। अभिजीत कई बार शाहरुख पर धावा बोल चुके हैं। अब एक बार फिर निशाना साधा है। उन्होंने न सिर्फ शाहरुख संग अपने रिश्ते पर बात की बल्कि उनकी फिल्म 'चलते चलते' पर भी तंज कसा।
एक पॉडकास्ट में अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान संग रिलेशनशिप पर कहा- 'हम जुड़वां भाई-बहन हैं मेरा मतलब है, आवाज के मामले में ऐसा ही लगता है। अब मुझे एहसास हुआ कि ये सारे गाने मेरे नहीं हैं। शाहरुख ने ये गाना गाया, शाहरुख ने ये गाना लिखा, शाहरुख ने संगीत दिया, शाहरुख ने फिल्म बनाई और शाहरुख ही सिनेमेटोग्राफर हैं। सब कुछ शाहरुख है। मैं क्या कर सकता हूं?'

अभिजीत ने आगे कहा- 'लोग मुझसे बोलते हैं कि ये शाहरुख का गाना है और फिर मुझे एहसास होता है ओह, ठीक है, ये मेरा नहीं है। सब कुछ वही है तो भाई मैं क्या करूं?'जब अभिजीत भट्टाचार्य से फिल्म 'चलते-चलते' में शाहरुख खान को अपनी आवाज देने के बारे में पूछा गया। इस पर वह बोले-'चलते-चलते फिल्म औसत ही थी, गाने हिट थे सिर्फ गाने ही हिट थे पर अब क्या कर सकते हैं।'
शाहरुख के लिए गाना बंद कर करने पर अभिजीत बोले-'जब आत्म-सम्मान को ठेस पहुंचती है, तो आपको लगता है कि 'बस बहुत हो गया।' मैं उनके लिए नहीं गा रहा था। मैं अपने काम के लिए गा रहा था लेकिन जब मैंने देखा कि वो सभी को पहचान रहे थे- जैसे कोई चाय बेचने वाला सेट पर चाय परोसता है... लेकिन सिंगर को पहचान नहीं रहे थे, तो मुझे लगा, 'मैं आपकी आवाज़ क्यों बनूं?'