Edited By Mehak, Updated: 01 Apr, 2025 05:39 PM

लोक गायिका और सोशल मीडिया स्टार नेहा सिंह राठौर ने इस बार 'अप्रैल फूल' के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक वीडियो शेयर कर व्यंग्य किया। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी धूम मचाई और तेजी से वायरल हो गया। वीडियो में नेहा सिंह राठौर ने प्रधानमंत्री...
बाॅलीवुड तड़का : लोक गायिका और सोशल मीडिया स्टार नेहा सिंह राठौर ने इस बार 'अप्रैल फूल' के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर एक वीडियो शेयर कर व्यंग्य किया। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर काफी धूम मचाई और तेजी से वायरल हो गया।
वीडियो में नेहा सिंह राठौर ने प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों और सरकार की कार्यशैली पर अपने खास अंदाज में कटाक्ष किया। हालांकि उन्होंने नाम नहीं लिया, लेकिन उनके बयान से यह साफ था कि उनका तंज किसी और पर नहीं बल्कि PM मोदी पर है। वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, 'मूर्ख दिवस बाकी दुनिया के लिए होगा... भारत में तो मूर्खता का दशक चल रहा है।'
वीडियो में नेहा सिंह कह रही हैं, 'युवाओं को फ़ौज से चार साल में रिटायरमेंट देने वाला 74 साल का बूढ़ा आदमी तीसरी बार प्रधानमंत्री बना बैठा है, लेकिन देश विश्वगुरु है...' इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा, 'देशवासियों को फर्स्ट अप्रैल की हार्दिक बधाई।'
यह पहली बार नहीं है जब नेहा सिंह राठौर ने सरकार पर तंज कसा हो। वे पहले भी अपने गानों के जरिए राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर बेबाक राय देती रही हैं। उनके प्रसिद्ध गाने 'यूपी में का बा?' और 'बिहार में का बा?' में भी सरकार की नीतियों पर सवाल उठाए गए हैं।