Edited By suman prajapati, Updated: 28 Mar, 2025 04:36 PM

बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे न सिर्फ अपनी फिल्मों, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं। उनका कई बार अमेरिकी मॉडल वॉकर ब्लैंको के साथ नाम जुड़ चुका है। कहा जा रहा है कि अनन्या ब्लैकों संग रिलेशनशिप हैं। इन सब अफवाहों के बीच...
मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे न सिर्फ अपनी फिल्मों, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी अक्सर चर्चा में रहती हैं। उनका कई बार अमेरिकी मॉडल वॉकर ब्लैंको के साथ नाम जुड़ चुका है। कहा जा रहा है कि अनन्या ब्लैकों संग रिलेशनशिप हैं। इन सब अफवाहों के बीच हाल ही में वॉकर ब्लैंको ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयरकिया, जिस पर अनन्या पांडे ने भी प्रतिक्रिया दी। इसके बाद एक्ट्रेस फिर से सुर्खियों में आ गईं।
अनन्या पांडे का कमेंट बना चर्चा का विषय
वॉकर ब्लैंको द्वारा शेयर की गई पोस्ट में उनकी कई शानदार तस्वीरें और वीडियो शामिल थे, जिनमें नेचुरल नजारों से लेकर समुद्र के नीचे की दुनिया, सेल्फी और खास पलों की झलक देखने को मिली। इस पोस्ट पर अनन्या पांडे खुद को कमेंट करने से नहीं रोक पाईं और उन्होंने मजेदार अंदाज में लिखा – "मिस्टर वर्ल्ड वाइड"।

उनके इस कमेंट ने फैंस का ध्यान खींच लिया और उनके रिश्ते को लेकर एक बार फिर से अटकलों का बाजार गर्म हो गया। इस बीच, अनन्या की बहन रीसा पांडे ने भी इस पोस्ट पर प्रतिक्रिया दी और लिखा – "तुम बहुत कूल हो।"
इससे पहले भी अनन्या पांडे ने वॉकर ब्लैंको के जन्मदिन पर अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में एक खास पोस्ट शेयर की थी। उन्होंने वॉकर की एक कैंडिड फोटो शेयर करते हुए लिखा था – "हैप्पी बर्थडे वॉकर ब्लैंको" और साथ में एक मगरमच्छ वाली इमोजी भी लगाई थी।
हालांकि, अनन्या पांडे और वॉकर ब्लैंको ने अपने रिश्ते को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।
अनन्या पांडे के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
वर्कफ्रंट की बात करें तो अनन्या पांडे जल्द 'केसरी 2', 'चांद मेरा दिल' और
'कॉल मी बे' सीजन 2 जैसे बड़े प्रोजेक्ट्स में नजर आएंगी।