Edited By Smita Sharma, Updated: 20 Mar, 2025 10:00 AM

यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर एल्विश यादव अक्सर कुछ ऐसा बोल देते हैं जिससे विवाद हो जाता है। उन्होंने अपना पोडकास्ट चैनल भी शुरू किया है, जिसमें वह लगातार टीवी स्टार्स या फिर यूट्यूबर से ढेर सारी बातें करते हैं। इस पॉडकास्ट में अंकिता लोखंडे और...
मुंबई: यूट्यूबर और 'बिग बॉस ओटीटी 2' विनर एल्विश यादव अक्सर कुछ ऐसा बोल देते हैं जिससे विवाद हो जाता है। उन्होंने अपना पोडकास्ट चैनल भी शुरू किया है, जिसमें वह लगातार टीवी स्टार्स या फिर यूट्यूबर से ढेर सारी बातें करते हैं। इस पॉडकास्ट में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन को बुलाया था और बातचीत के दौरान एक्ट्रेस को एज शेम किया। इसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।
एल्विश यादव ने अंकिता से पूछा था कि विकीपीडिया आपकी उम्र 40 साल बताता है तो आलिया भट्ट के साथ मूवी करोगी? मां का रोल करोगी? यह सुनकर अंकिता भी हैरान रह गईं। उन्होंने एल्विश यादव की ओर अजीब लुक से देखा और फिर पूछा-'क्यों? 40 साल की लेडी बूढ़ी हो जाती है?'

अंकिता लोखंडे ने आगे कहा- 'मैं तो कहीं से भी बूढ़ी नहीं लगती हूं। नहीं, मैं कहीं से भी नहीं लगती आलिया भट्ट की मां।' इसके बाद एल्विश फिर भी यही पूछते रहते हैं कि क्या अंकिता कभी मां का रोल प्ले करेंगी तो एक्ट्रेस बताती हैं कि उन्होंने बहुत ही यंग एज में 'पवित्र रिश्ता' में मां का रोल किया था। इसके बाद एल्विश फिर पूछ लेते हैं कि क्या अंकिता फिल्म में आलिया की मां का रोल करेंगी तो अंकिता ने जवाब दिया, 'बिल्कुल नहीं, क्योंकि मैं कहीं से आलिया की मां नहीं लगती।'

एल्विश यादव का यह वीडियो 'रेडिट' पर खूब वायरल हो रहा है, और नेटिजंस के काफी रिएक्शन आ रहे हैं। एक ने एल्विश को फटकारते हुए लिखा- 'इस गंवार को कोई बताए कि आलिया भट्ट 32 साल की है और अपनी उम्र से कम के रोल प्ले कर रही हैं। आलिया और अंकिता दोनों ही अपनी उम्र में फिट होती हैं, और खूबसूरत लगती हैं।'