Edited By Jyotsna Rawat, Updated: 07 May, 2025 02:16 PM

कई बार एक किरदार को निभाना ऐसा होता है जैसे आप खुद से बिल्कुल उल्टी दुनिया में कदम रख रहे हों।
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कई बार एक किरदार को निभाना ऐसा होता है जैसे आप खुद से बिल्कुल उल्टी दुनिया में कदम रख रहे हों। ऐसा ही कुछ महसूस कर रही हैं अभिनेत्री शिवानी गोसाईं, जो इन दिनों सन नियो के शो 'रिश्तों से बंधी गौरी' में 'कामिनी' का किरदार निभा रही हैं। हाल ही में शिवानी ने इस निगेटिव रोल को निभाने के अपने अनुभव को साझा किया और बताया कि इतनी नेगेटिव भूमिका निभाने के बावजूद वह खुद को कैसे पॉज़िटिव बनाए रखती हैं।
शिवानी गोसाईं ने कहा,"मैंने अब तक कई तरह के किरदार निभाए हैं पॉज़िटिव, निगेटिव और ग्रे शेड्स वाले भी लेकिन'रिश्तों से बंधी गौरी' में जो भूमिका कर रही हूं, वो अब तक का सबसे कठिन और कठोर किरदार है। सच कहूं तो ऐसा किरदार मैंने पहले कभी नहीं किया। इसका लुक भी ऐसा है, जो मेरे लिए नया और असहज था। टाइट बांधे हुए बाल, भारी साड़ियाँ, ऐसे में जब मैं इस गेटअप में खुद को आईने में देखती हूं, तो खुद को पहचानना नहीं चाहती। लेकिन एक कलाकार के तौर पर मुझे अपने किरदार के साथ न्याय करना जरूरी है।"
'कामिनी' के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा,"यह महिला सिर्फ पैसों और अपने बेटे से मतलब रखती है। उसे अपने भाई या उसके बच्चों से कोई लगाव नहीं है। वो दिल से बिल्कुल कठोर और स्वार्थी है और अपने मतलब के लिए पूरी फैमिली को बर्बाद करने को तैयार।"
इतना निगेटिव किरदार निभाने से जो भावनात्मक असर पड़ता है, उस पर शिवानी कहती हैं,"ऐसे निगेटिव और तीव्र किरदार को निभाना मानसिक रूप से बहुत चुनौतीपूर्ण होता है। मैं निजी तौर पर बहुत पॉजिटिव सोचने वाली और खुश रहने वाली इंसान हूं। कई बार जब कामिनी के कुछ डायलॉग पढ़ती हूं, तो मन अजीब-सा हो जाता है। इसलिए खुद को बैलेंस रखने के लिए मैं शूट से पहले मेडिटेशन करती हूं। यह मुझे शांत और स्थिर रखता है और यह सुनिश्चित करता है कि किरदार की नेगेटिविटी मुझ पर हावी न हो। मैं घर पर भी और सेट पर भी बीच-बीच में मेडिटेशन करती हूं।"
शिवानी ने यह भी कहा, "मुझे एक्टिंग से बहुत प्यार है और सेट पर परफॉर्म करना मुझे बेहद खुशी देता है, लेकिन मैं यह भी ध्यान रखती हूं कि मैं अपनी असली पहचान को बचाए रखूं। मैं चाहती हूं कि यह नेगेटिविटी सिर्फ कैमरे तक सीमित रहे। बल्कि मैं तो यह दुआ करती हूं कि किसी को भी असल जिंदगी में कामिनी जैसे इंसान से न मिलना पड़े, यहां तक कि, जिन्हें मैं पसंद नहीं करती, उन्हें भी!"
'रिश्तों से बंधी गौरी' एक साहसी और नेकदिल लड़की गौरी की कहानी है, जिसकी अटूट आस्था उसे जीवन की सबसे कठिन परिस्थितियों से लड़ने का साहस देती है। जबरन विवाह के बंधन में बांधे जाने के बाद वह बुंदेला परिवार की बहू बनती है, लेकिन अपने विवेक और हिम्मत से वह खुद की किस्मत को संवारने का फैसला करती है। इस शो की मुख्य भूमिकाओं में ईशा पाठक, सावी ठाकुर, स्वाति शाह और शिवानी गोसाईं शामिल हैं।