Bollywood Top News: पार्किंग विवाद में हुमा कुरैशी के चचेरे भाई का मर्डर,शादी के बंधन में बंधे 'दिल दोस्ती डांस' फेम आर्ची प्रतीक

Edited By Smita Sharma, Updated: 08 Aug, 2025 03:40 PM

huma qureshi s cousin murdered to archie prateek wedding

मनोरंजन जगत में अगस्त महीने का 8वां दिन कई बड़ी खबरें लेकर आया। जहां एक तरफ पार्किंग विवाद को लेकर हुमा कुरैशी के चचेरे भाई का मर्डर कर दिया गया। वहीं दूसरी तरफ कॉमेडी की दुनिया के दिग्गज कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर एक बार फिर...

मुंबई: मनोरंजन जगत में अगस्त महीने का 8वां दिन कई बड़ी खबरें लेकर आया। जहां एक तरफ पार्किंग विवाद को लेकर हुमा कुरैशी के चचेरे भाई का मर्डर कर दिया गया। वहीं दूसरी तरफ कॉमेडी की दुनिया के दिग्गज कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है। इतना ही नहीं इसके बाद लॉरेंस ग्रुप के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर का ऑडियो सामने आया है जिसमें उसे फायरिंग की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि  सलमान खान को उद्घाटन कार्यक्रम में बुलाने की वजह से फायरिंग की गई है और  जो भी सलमान के साथ काम करेगा, उसे मार दिया जाएगा। आइए डालते हैं मनोरंजन जगत की खबरों पर एक नजर...

 

पार्किंग विवाद में टूट पड़े पड़ोसी... हुमा कुरैशी के चचेरे भाई का मर्डर, रक्षाबंधन से ठीक पहले छूटा साथ

राजधानी दिल्ली से एक हैरान करने वाली खबर आ रही है। रक्षाबंधन से ठीक पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के परिवार में बड़ा हादसा हो गया है। खबर है कि बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी के चचेरे भाई आसिफ कुरैशी की हत्या हुई है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक पार्किंग को लेकर ये विवाद हुआ. दिल्ली के निजामुद्दीन में पार्किंग को लेकर हत्या की गई।

Bis*n*i Gang के निशाने पर कपिल शर्मा! काॅमेडियन के कनाडा वाले कैफे में दोबारा फायरिंग

 कॉमेडी की दुनिया के दिग्गज कॉमेडियन कपिल शर्मा के कनाडा स्थित कैप्स कैफे पर एक बार फिर फायरिंग की घटना सामने आई है। ये दूसरी बार है जब उनके इस कैफे को निशाना बनाया गया है। सोशल मीडिया पर इस घटना का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग कार में बैठकर कैफे पर धड़ल्ले से गोलियां चलाते दिखाई दे रहे हैं।

पंचतत्व में विलीन Shera के पिता,मुखाग्नि दे हाथ जोड़ लौटे सलमान के बॉडीगार्ड

  बाॅलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ साए की तरह रहने वाले बॉडीगार्ड शेरा इस समय बेहद ही दुख भरी घड़ी से जूझ रहे हैं। शेरा के पिता सुंदर सिंह जॉली का निधन हो गया है। कैंसर की वजह से शेरा के पिता ने दुनिया को अलविदा कह दिया। बीती शाम ही शेरा के पिता का अंतिम संस्कार हुआ। बेटे ने नम आंखों के साथ अपने पिता को अंतिम विदाई दी।  

शेरा के मुश्किल समय में खड़े हुए Salman Khan, पिता के निधन से टूटे दोस्त को संभाला, गले लगाकर बांटा दुख

  बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के साथ हमेशा साये की तरह साथ रहने वाले बॉडीगार्ड शेरा के पिता का कैंसर से निधन हो गया। 88 की उम्र में शेरा के पिता सुंदर सिंह जॉली ने अंतिम सांस ली। पिता के यूं चले जाने से शेरा काफी टूट गए हैं। वहीं शेरा की इस दुख की घड़ी में सलमान खान कंधे से कंधा मिलाए खड़े हैं।  

बेटियों संग प्रेमानंद महाराज की शरण में पहुंची टीवी के राम-सीता,वृंदावन में गुरमीत-देबीना को गुरुजी से मिला आशीर्वाद

टीवी की दुनिया के राम सीता यानि कपल गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी हाल ही में अपनी दोनों बेटियों देविशा और लियाना संग वृंदावन पहुंचे। यहां उन्होंने धार्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज जी से अपने लिए एक आशीर्वाद मांगा। वृंदावन के जाने-माने धार्मिक गुरु प्रेमानंद महाराज जी को लेकर लोगों में खूब श्रद्धा है।

 

'जो सलमान के साथ काम करेगा वो मरेगा...', कैफे पर फायरिंग के बाद कपिल शर्मा को लॉरेंस गैंग की धमकी

 काॅमेडियन कपिल शर्मा के रेस्टोरेंट पर हुई फायरिंग मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। अब लॉरेंस ग्रुप के गैंगस्टर हैरी बॉक्सर का ऑडियो सामने आया है जिसमें उसे फायरिंग की जिम्मेदारी लेते हुए कहा है कि  सलमान खान को उद्घाटन कार्यक्रम में बुलाने की वजह से फायरिंग की गई है और  जो भी सलमान के साथ काम करेगा, उसे मार दिया जाएगा। 

लाॅन्ग टाइम गर्लफ्रेंड संग शादी के बंधन में बंधे 'दिल दोस्ती डांस' फेम आर्ची प्रतीक, साड़ी में खूबसूरत लगी दुल्हनिया

 2025 वाकई में प्यार का साल रहा है। जहां कुछ सेलेब्स को उनके सोलमेट्स मिले वहीं कुछ ने अपने रिलेशनशिप को ऑफिशियल कर दिया और कई स्टार्स ने  शादी के बंधन में बंधकर अपने रिश्ते को नया नाम दिया। इन्हीं सेलेब्स की लिस्ट में एक नाम जुड़ गया है जो है दिल दोस्ती डांस फेम एक्टर अर्ची प्रतिक।दिल्ली से ताल्लुक रखने वाले अर्ची ने इंडियन टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी अलग पहचान बनाई है। अर्ची प्रतिक ने लंबे समय से  मशहूर फैशन और लाइफस्टाइल ब्लॉगर सोनल सगराया डेट कर रहे थे। वहीं अब इस प्यारे कपल ने अपने रिश्ते को नाम दे दिया है।

नो मेकअप लुक में पति और बच्चों संग एयरपोर्ट पर स्पाॅट हुईं टीवी की 'प्रीता',लाख छुपाने पर भी प्रैम से झांकते बेटा-बेटी को सबने देख लिया 

टीवी की 'प्रीता' यानि एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या हाल ही में  पति राहुल नागल और जुड़वां बच्चों शौर्य और सिया के साथ छुट्टियां मनाने के लिए रवाना हो गईं। पूरे परिवार को मुंबई एयरपोर्ट पर देखा गया और एक बात जिसने सबका ध्यान खींचा वह यह थी कि एक्ट्रेस की अपने बच्चों के लिए नौ-पिक्चर पॉलिसी हालांकि फिर भी उनके बेटा बेटी के चेहरे की झलक तो सामने आ ही गई। 

Video: शादी के डेढ साल बाद हुई तापसी पन्नू की गोदभराई रस्म,मिली ढेर सारी दुआएं

तापसी पन्नू बॉलीवुड की टैलेंटेड एक्ट्रेस होने के साथ-साथ सोशल वर्क भी करती हैं। कुछ टाइम पहले एक्ट्रेस ने नन्ही फाउंडेशन के नन्ही कली प्रोजेक्ट के तहत 100 बच्चियों को एडॉप्ट किया था। वहीं अब शादी के बाद वह पहली बार पति मैशियास बो संग इस एनजीओ में पहुंची। इस दौरान उनका ना केवल शानदार वेलकम किया गया बल्कि यहां उनकी शादी के डेढ़ साल बाद गोद भराई की रस्म भी की गई। इसकी वीडियो एक्ट्रेस ने अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर की जिसमें  एनजीओ की महिलाएं उनके और उनके पति मैथियास के साथ एक खास रस्म निभाती दिख रही हैं।

Bigg Boss 19: सलमान खान के शो को 'सेक्रेड गेम्स' की हसीना ने दिखाया ढींगा,6 करोड़ के ऑफर को मारी लात

  टीवी के विवादित रियालिटी शो 'बिग बॉस' के नए सीजन का आगाज होने जा रहा है। सलमान खान का शो ग्रैंड तरीके से लॉन्च होने के लिए तैयार है, जिसमें सोशल मीडिया से लेकर टीवी और बॉलीवुड के सितारे घर का हिस्सा बनेंगे। आए दिन शो को लेकर कोई ना कोई खबर सामने आती रहती है। अब एक बार फिर इसी से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आई है. खबर है कि 'सेक्रेड गेम्स' फेम एक्ट्रेस एलनाज नौरोजी ने शो का हिस्सा बनने का ऑफर ठुकरा दिया है जिसके लिए उन्हें 6 करोड़ ऑफर किए जा रहे थे।  

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!