इमरान खान-लेखा का था एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर! पत्नी को दिया धोखा, दोस्त की बीवी को किया डेट...आमिर खान के भांजे पर आरोप

Edited By Smita Sharma, Updated: 18 Mar, 2025 03:48 PM

imran khan lekha relationship controversy netizens say he cheated wife

आमिर खान के भांजे इमरान खान फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से फेमस हुए थे। हालांकि इसके बाद उनका एक्टिंग करियर फुस रहा। उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं। फिल्मी करियर के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी उतार-चढ़ाव से भरी थी। एक्टर इमरान खान ने...

मुंबई: आमिर खान के भांजे  इमरान खान फिल्म 'जाने तू या जाने ना' से फेमस हुए थे। हालांकि इसके बाद उनका एक्टिंग करियर फुस रहा। उनकी कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रहीं। फिल्मी करियर के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी काफी उतार-चढ़ाव से भरी थी।

PunjabKesari

 

एक्टर इमरान खान ने 2011 में अवंतिका मलिक से शआदी की थी और 2019 में ये अलग हो गए थे। इसके बाद जब लेखा वाशिंगटन के साथ नाम जुड़ा तो लोगों ने ये सवाल करना शुरू किया कि वह उनके साथ लिव-इन में हैं या फिर शादी कर ली। अब वह लेखा वाशिंगटन को डेट कर रहे हैं। उन्होंने जैसे ही इस रिश्ते को कंफर्म किया तब से ही  विवाद शुरू हो गया। लोगों ने दावा किया कि लेखा और इमरान का एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर था।

PunjabKesari

 

एक यूजर ने रेडिट के पोस्ट पर कमेंट किया- इमरान बहुत ही वफादार पति लगे थे लेकिन वह तो अपनी पत्नी को धोखा दे रहे थे, ये जानकर हैरानी हुई।  वहीं एक ने दावा किया कि लेखा की शादी में इमरान और अवंतिका, लड़कीवाले और लड़केवाले बने थे। उस यूजर ने ये तक कहा कि धोखा देने वालों के लिए नरक में एक खास जगह भी है। 'अवंतिका बहुत डिप्रेशन मे थीं। उसका इसी कारण वजन भी बढ़ा। और मुझे लगता है कि लेखा के एक्स हसबैंड के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ होगा।'

 

PunjabKesari

कुछ लोगों ने ये भी कहा-'इमरान एक अमेरिकी नागरिक हैं। उनके पिता 2000 के दशक में सिलिकॉन वैली में याहू के साथ काम करते थे और तब अमेरिका के ब्राउन डायस्पोरा में जाने-पहचाने व्यक्ति थे, लेकिन 2010 के आसपास उन्होंने नेटफ्लिक्स जॉइन कर लिया।  इमरान ने ब्रो-कोड भी तोड़ा है क्योंकि लेखा की शादी पाल्बो चर्जी से हुई थी।र वह इमरान के सबसे अच्छे दोस्त थे।उन्होंने अपने दोस्त को धोखा देकर उनकी पत्नी से रिश्ता बनाया जो कि गलत है।' हालांकि सच्चाई क्या है ये तो इमरान और लेखा जाने लेकिन एक्टर के इस रिश्ते ने उनकी काफी छीछालेदर करा दी है।


 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!