Edited By suman prajapati, Updated: 08 Jul, 2025 05:53 PM

सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपने काम से ज्यादा लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने अपने 60वें जन्मदिन पर खुलकर मीडिया को बताया था कि वो गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं। इसके बाद दोनों को कई बार शादी, इवेंट्स में एक साथ स्पॉट भी किया जा...
मुंबई. सुपरस्टार आमिर खान इन दिनों अपने काम से ज्यादा लव लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। उन्होंने अपने 60वें जन्मदिन पर खुलकर मीडिया को बताया था कि वो गौरी स्प्रैट को डेट कर रहे हैं। इसके बाद दोनों को कई बार शादी, इवेंट्स में एक साथ स्पॉट भी किया जा चुका है। इसी बीच एक्टर ने गौरी संग अपनी शादी को लेकर बात की और बताया कि उनके साथ शादी का उनका क्या प्लान है।
अब एक्टर से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने ऐसा जवाब दिया कि बयान मिनटों में वायरल हो गया। Also Read कंडोम लगाने की सलाह दे रहे हैं 53 की उम्र में बाप बनने वाले अरबाज खान, मलाइका अरोड़ा ने भी किया रिएक्ट हाल ही में

हाल ही में जब आमिर से लव लाइफ और शादी का सवाल किया गया तो इसे सुनकर पहले तो वो थोड़ा मुस्कुराए और फिर कहा- 'मैं और गौरी एक दूसरे को लेकर काफी ज्यादा सीरियस हैं। हम दोनों एक दूसरे के लिए कमिटेड हैं। जैसा कि आप लोग जानते हैं कि हम लोग पार्टनर हैं और हमेशा एक दूसरे के साथ हैं। शादी कुछ ऐसी है कि...मेरा मतलब है कि दिल से हम दोनों शादी कर चुके हैं। तो बाकी जो औपचारिकताएं हैं वो करेंगे या नहीं..वो आगे जाने पर डिसाइड करेंगे।'

बता दें, आमिर खान की हाल ही में फिल्म 'सितारे जमीन पर' रिलीज हुई है, जिसकी स्क्रीनिंग में वह गर्लफ्रेंड गौरी को लेकर पहुंचे थे। इस दौरान से उनकी तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थीं।